छपरा: बिहार के सारण जिले में पानापुर प्रखंड के बसहिया पंचायत के सलेमपुर गांव में एक बर्थडे पार्टी में मिठाई और केक खाकर लगभग 50 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकायत बताए जाते हैं. इसमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोगों को लगातार दस्त होने की शिकायत है, जिसकी सूचना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पानापुर को दी गई. इसके बाद लोगों के इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र की टीम सलेमपुर गांव पहुंची है. वहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार गौरव के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम गांव में ही कैंप कर लोगों का इलाज कर रही है.


घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार की रात सलेमपुर निवासी गुंजन सिंह के 7 वर्षीय पुत्र अयांश का जन्मदिन था. इस मौके पर तरैया के सोनू मिष्ठान भंडार से केक और मिठाई मंगाई गई थी, जिसको खाने के बाद बर्थडे पार्टी में शामिल लोग बीमार हो गए. रात में ही लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और लगातार दस्त होने लगी. इसके बाद कई लोगों ने मसरख एवं अन्य जगह पर जाकर डॉक्टरों को दिखाया. वहीं, कई लोगों का इलाज गांव में ही चल रहा है. बताया जाता है कि पार्टी में शामिल होने के बाद धीरे-धीरे मामला बढ़ता गया और देखते ही देखते गांव के करीब 50 लोग इसकी चपेट में आ गए.


ये भी पढ़ें- Arrah Road Accident: भोजपुर में ट्रैक्टर ने तीन लोगों को कुचला, दो सगे भाइयों की मौत, भतीजा जख्मी


गांव में ही कैंप लगाकर बीमार लोगों के इलाज में जुटी टीम


वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही थी, जिसको देखते हुए स्थानीय मुखिया आनंद कुमार सोनू द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पानापुर को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद डॉक्टरों की टीम एंबुलेंस लेकर सलेमपुर गांव पहुंची है. डॉक्टरों की टीम गांव में ही कैंप लगाकर बीमार लोगों के इलाज में जुट गई है. घटना के बाद से ही ग्रामीणों में मिष्ठान भंडार को लेकर काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि मिलावटी केक और मिठाई खाने के कारण ही लोग बीमार हुए हैं.


ये भी पढ़ें- Ramai Ram Died: पूर्व मंत्री रमई राम का निधन, पटना के मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस, शोक की लहर