Chhapra News: दो पक्षों के आपसी विवाद में हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या, करीब डेढ़ दर्जन लोग हुए घायल
सारण के समहोता मठिया गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान चाकू गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गई है. इस घटना में दो पक्षों में करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हैं.
छपरा: बिहार के सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के समहोता मठिया गांव में गुरुवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. इस दौरान चाकू गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गई है. इस घटना में दोनों पक्षों के करीब डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. घटना में घायल एक अन्य युवक की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है, जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
बताया जाता है मृतक सहित सभी घायल कोपा थाना क्षेत्र के समहोता मठिया गांव निवासी हैं. मृत युवक कामेश्वर यादव का 21 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार यादव बताया जाता है, जो घटना में घायल होने के बाद इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी संजय कुमार यादव, रोहित कुमार यादव समेत सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, गंभीर रूप से घायल संजय यादव को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें- Lalu Yadav News: RJD सुप्रीमो के जल्द ठीक होने के लिए समर्थकों ने किया हवन-पूजन, दिल्ली एम्स में भर्ती हैं लालू यादव
पूर्व से चल रहे विवाद में हुई हत्या
घटना के संबंध में समहोता पंचायत के पूर्व मुखिया अमरनाथ प्रसाद ने बताया है कि गांव में चल रहे विवाद को लेकर दर्जनों लोग घर पर अचानक हमला बोल दिए. उन्हें खींचकर मारपीट करने लगे. इस दौरान उनके घर एवं टेंपो में भी आग लगा दी गई. वहीं, सोनू के पिता कामेश्वर यादव का कहना है कि पूर्व से चल रहे विवाद को लेकर उनके बेटे की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है.
उपचार के दौरान भी आपस में भिड़े दोनों पक्ष के लोग
जानकारी के अनुसार छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान भी दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. इसके बाद अस्पताल कर्मियों द्वारा दोनों पक्ष के घायलों को अलग-अलग वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. घटना के बाद से ही गांव में तनावपूर्ण माहौल कायम है.
ये भी पढ़ें- Kaali Poster Controversy: नवादा में भी 'काली' के पोस्टर पर बवाल, TMC सांसद और फिल्म मेकर का जलाया पुतला