Bihar News: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला छपरा, बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग, वकील पिता और पुत्र की मौत
Chhapra News: मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. गोलीकांड के बाद छपरा में तनाव का माहौल हो गया है. वहीं, पुलिस शव को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है.
Bihar News: छपरा में बुधवार की सुबह अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की है. इस घटना में वकील पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मेथवालिया निवासी अधिवक्ता पिता राम अयोध्या राय और उनके अधिवक्ता पुत्र सुनील राय कचहरी जा रहे थे. इस दौरान में बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. उनको अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मौके पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची हुई है और जांच में जुटी है. वहीं, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में तनाव का माहौल हो गया है.
परिजनों ने घटना को लेकर दी जानकारी
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सुबह अधिवक्ता कचहरी के लिए निकले थे. इस दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधिया पुल के पास पहले से घात लगाए बदमाशों ने बाइक सवार पिता-पुत्र वकील पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. जिसमें पिता-पुत्र को गोली लग गई. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, हत्या के बाद आक्रोशित वकीलों ने कोर्ट के कार्य का बहिष्कार किया. जिसे कोर्ट में आए लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है.
क्या कहते हैं एएसपी सदर?
छपरा में हुई वकील की हत्या की घटना पर एसपी सदर राजकिशोर सिंह ने बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. इनके पट्टीदार से पूर्व से विवाद चला आ रहा है. चार बीघा जमीन को लेकर विवाद था. इस मामले में चार लोगों का नाम दिया गया है. जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. शेष अन्य चार लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है.
ये भी पढ़ें: Heat Wave: भीषण गर्मी को लेकर सीएम नीतीश का मैसेज, आपदा विभाग और डीएम को दिए कई निर्देश