Chhapra News: छपरा में जमीन को लेकर दो पक्ष भिड़े, 6 लोगों को लगी चोट, मिट्टी गिराने के बाद हुआ विवाद
Land Dispute: दाउदपुर थाना क्षेत्र के मदनसाठ गांव की घटना है. दाउदपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी इस मामले में उन्हें किसी पक्ष की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है.
छपरा: जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के मदनसाठ गांव में जमीन विवाद (Land Dispute) में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. घटना बीते शनिवार रात करीब आठ बजे के आसपास की है. इस मारपीट की घटना में दोनों पक्षों की ओर से छह लोग जख्मी हुए हैं. वहीं, इस घटना को लेकर पीड़ित पक्ष प्रेम कुमार सिंह ने दूसरे पक्ष के मंतोष कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, मुन्ना कुमार सिंह, निखिल कुमार सिंह और मनीष कुमार सिंह पर मारपीट करने और जान मारने की नीयत से हमला का आरोप लगाया है.
इधर, घटना के बाद दोनों पक्ष से घायल हुए लोगों ने अलग-अलग जगहों पर अपना इलाज कराया. घायलों में एक पक्ष से संतोष कुमार सिंह, मुन्ना कुमार सिंह और मंतोष कुमार सिंह हैं जबकि दूसरे पक्ष से प्रेम कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह और आशु कुमार सिंह शामिल हैं. इस मामले में सोमवार को दाउदपुर थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में उन्हें किसी पक्ष की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है.
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित पक्ष प्रेम कुमार सिंह का कहना है कि शनिवार की रात करीब आठ बजे ट्रैक्टर से मिट्टी गिराई जा रही थी. इस दौरान ट्रैक्टर फंस गया और हमला करने वालों की जमीन पर भी थोड़ी मिट्टी गिर गई. इस पर उस पक्ष को लगा कि हम लोग जमीन कब्जा कर रहे हैं. ऐसे में वे लोग लाठी और रॉड लेकर पहुंच गए. इसके बाद बिना किसी बात के हमला कर दिया.
प्रेम कुमार सिंह का कहना है कि जब उनका भतीजा पंकज घर से बाहर निकला तो उसके सिर पर डंडा से हमला कर दिया गया. जब वह खुद बाहर निकले तो उन पर भी हमला हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से मारपीट हो गई. इधर, स्थानीय लोगों की मानें तो बहुत दिन से दोनों पक्षों के बीच में इस जमीन को लेकर विवाद चल रहा है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'अपनी जिद छोड़िए श्रीमान', RCP सिंह का CM नीतीश कुमार पर तंज, कहा- यहां लगाइए दिमाग