Chhapra News: अमेज़न के ऑफिस में 12 लाख की लूट, कैशियर को अपराधियों ने मारी गोली
Bihar Crime News: गुरुवार को बाइक सवार तीन अपराधी आए और पिस्टल का भय दिखाकर लूटपाट मचाया. विरोध करने पर अपराधियों ने कर्मचारी के पैर में गोली मार दी.
छपरा: जिले में दिनदहाड़े अमेज़न कार्यालय में लूट की वारदात (Bihar Crime News) हुई है. अपराधियों ने कैश काउंटर से लगभग 12 लाख रुपये लूटे हैं. वहीं लूट के बाद अपराधियों ने ऑनलाइन कंपनी अमेज़न (Amazon) के टीम लीडर रूपेश कुमार को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है. वारदात गुरुवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हुई है.
अमेज़न कैशियर के पैर में गोली मारी
बताया जाता है कि टीम लीडर रूपेश कुमार ऑफिस में थे. इसी बीच बाइक सवार तीन अपराधी आए और पिस्टल का भय दिखाकर लूटपाट मचाया. विरोध करने पर अपराधियों ने कर्मचारी के पैर में गोली मार दी जिसके बाद काउंटर पर रखे लगभग 12 लाख रुपये लूट लिए. लूट के बाद हथियार लहराते हुए अपराधी फरार हो गए. गंभीर रूप से जख्मी अमेज़न का कर्मचारी सिवान के रहने वाले हैं. उनको छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां से प्राथमिक उपचार और बेहतर स्वास्थ्य के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
अपराधियों के बढ़ते मनोबल
मामले की सूचना पाकर घटनास्थल की जांच करने छपरा के सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद और अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार पहुंचे. अपराधियों ने फिर एक एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. लूट की वारदात को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देने की कोशिश की है. इसके पहले भी लगातार बिहार के सारण में बड़ी-बड़ी लूट की वारदातें हो रही हैं लेकिन, पुलिस पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.
ये भी पढ़ें- Darbhanga News: मुकेश अंबानी के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, दरभंगा का शख्स गिरफ्तार