छपरा: बिहार के छपरा में मंगलवार की सुबह एक आरजेडी नेता की किडनैपिंग से हड़कंप मच गया है. बताया गया कि सुबह 4:00 बजे नकाबपोश कुछ बदमाशों ने हथियार के दम पर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही. जिस शख्स का अपहरण हुआ है, उनका नाम सुनील कुमार राय है. उनकी पहचान आरजेडी नेता के रूप में हुई है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास की बताई जा रही.
स्कॉर्पियो से आरजेडी नेता को उठाया
सुनील कुमार राय मूल रूप से सारण के रहने वाले हैं और उनके घर के आसपास से ही अपराधियों ने किडनैपिंग की घटना को अंजाम दिया है. इसका सीसीटीवी सामने आया है जिसमें देखा जा रहा कि सुनील राय सड़क किनारे अपनी बाइक के पास खड़े हैं. इसी बीच स्कॉर्पियो कार आती है और उसमें से कुछ लोग निकलते हैं. वो लोग उनको किडनैप करके ले जा रहे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने की बात कर रही. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर गाड़ी का पता लगाने की कोशिश कर रही. हालांकि फिलहाल पुलिस के हाथ खाली हैं. घटना के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है. इसके पहले भी कई नेताओं की हत्या की खबरें सामने आ चुकी हैं.
सुनील राय के अपहरण मामले में अपहृत की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस द्वारा एसआईटी का गठन किया है. छापेमारी की जा रही है. घटना के परिप्रेक्ष्य में सभी आयामों पर जांच की जा रही है ताकि घटना का उद्भेदन और अपहृत की बरामदगी हो सके. बिहार पुलिस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
निर्दलीय लड़ा था चुनाव
बता दें कि सुनील कुमार राय ने निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था. वहीं उनके अपहरण को लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गई है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने नीतीश सरकार के प्रशासन और बिहार लॉ एंड ऑर्डर पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है. सूबे का लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ गया है. अगर कानून व्यवस्था खराब होती तो बिहार की जनता को ही इसका खामियाजा भुगतना होगा. साथ ही कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश अपराध के रोकथाम के लिए कोई कदम उठाएंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: नालंदा में बदमाशों ने शख्स को पहले मारी दो गोली, फिर रेत दिया गला, मौत से बवाल