छपराः बालू की नीलामी में बिहार के छपरा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. विभाग ने 3882 सीएफटी लाल बालू का प्राइस एक लाख 59 हजार एक सौ 62 रुपया रखा गया था. छपरा के एक शख्स ने नीलामी में इतनी बोली लगा दी कि सभी देखते रह गए. बुधवार को बोली लगाने के लिए पांच लोगों ने निविदा डाली थी और आनंद कुमार सिंह ने सबसे अधिक बोली लगाई और इसे एक करोड़ 20 हजार में खरीदा. अब हर ओर इसकी अलग-अलग चर्चा हो रही है.
करीब 38 ट्रैक्टर है लाल बालू
दरअसल, बुधवार को जिस बालू की नीलामी हुई उसे विभाग ने अवैध खनन को लेकर जब्त किया था. 3882 सीएफटी लाल बालू 38 ट्रैक्टर है. बालू की यह खेप सारण जिले के दरियापुर प्रखंड के एनएच-19 के किनारे रखी गई है. बुधवार को बोली लगाने के लिए पांच लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- Bihar Land Survey: राजस्व और भूमि सुधार विभाग की बड़ी कार्रवाई, नप गए 16 जिलों के 19 अमीन, पढ़ें क्या है पूरा मामला
क्या कहते हैं खनन पदाधिकारी
इधर, सबसे अधिक बोली लगाए जाने के बाद जिला खनन पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि अगर कंपनी की ओर से समय पर रकम जमा नहीं कराई जाती है और बालू नहीं खरीदी जाती है तो आगे की प्रक्रिया होगी. जमा की राशि भी जब्त कर ली जाएगी.
बाजार में क्या है लाल बालू की कीमत?
बाजार में प्रति ट्रैक्टर बालू की कीमत 47 से 48 सौ रुपये है. ऐसे में 3882 सीएफटी लाल बालू का बेस प्राइस खनन विभाग ने 41 सौ रुपये प्रति ट्रैक्टर रखा था. इसके लिए सबसे अधिक बोली आनंद कुमार सिंह ने लगाई है. जब्त बालू की खुले डाक के माध्यम से 17 घाटों की निविदा प्रकाशित की गई थी. बुधवार को सिर्फ चार स्थलों के बालू के लिए डाक से नीलामी का आवेदन मिला था.
यह भी पढ़ें- Bihar News: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की चर्चा के बीच नीतीश कुमार के मन में क्या है? पढ़ लें CM की ये प्रतिक्रिया