Bihar Police Suspend: छपरा के SP गौरव मंगला ने 8 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, जेल भेजने की तैयारी, क्या है मामला?
Bihar Crime News: बालू माफिया से पैसे के लेनदेन को लेकर एक ऑडियो वायरल हुआ था. इसकी जांच की जिम्मेदारी एसडीपीओ को दी गई थी. जांच में मामला सही पाया गया.
Saran News: सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने आठ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. उन्हें जेल भेजने की तैयारी हो रही है. पुलिस अधीक्षक को बालू माफिया से पैसे लेने की सूचना मिली थी. इससे जुड़ा एक ऑडियो भी सामने आया है जिसमें पैसे के लेनदेन को लेकर बात हो रही है. इसके बाद बुधवार (10 अप्रैल) को एसपी ने यह कार्रवाई की है.
इस पूरे मामले में सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने एसडीपीओ सदर राजकिशोर सिंह को जांच का निर्देश दिया था. जांच के बाद मामला सही पाया गया. एसडीपीओ सदर राजकिशोर सिंह ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि ऑडियो वायरल हुआ था. एसपी ने मुझे जांच का आदेश दिया था.
एसडीपीओ ने कहा कि वायरल ऑडियो के आधार पर भगवान बाजार थाने में जाकर जांच की. हम लोग गश्ती करवाते हैं इसलिए कि अवैध बालू या अपराधी को पकड़ा जा सके. जांच में इस बात का पता चला कि दोनों ही गश्ती टीम (थाना और 112) के पदाधिकारी और ड्राइवर थे. पासर गैंग के साथ मिलकर पैसा लेकर ट्रक पास करवाते थे. ऑडियो की जांच कर पहचान कराई गई और फिर जो संबंधित पदाधिकारी थे उन्हें बताया गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि उनसे गलती हुई है.
उन्होंने बताया कि दोनों टीम में पदाधिकारी और ड्राइवर समेत आठ सदस्यों के खिलाफ जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई थी. एफआईआर दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
एसपी डॉ. गौरव मंगला ने क्या कहा?
पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने कहा कि भगवान बाजार थाने में आठ पुलिस पदाधिकारियों पर कांड संख्या 175/24 दिनांक 10.04.2024 को धारा 384/385 के तहत दर्ज किया गया है. सबको न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. बालू माफिया से सांठगांठ में सभी शामिल थे.
जिन लोगों को जेल भेजा जा रहा है उनमें सब इंस्पेक्टर अजीत प्रसाद, एएसआई किरण कुमारी, सिपाही मनोज कुमार, सिपाही सरिता कुमारी, सिपाही नेहा कुमारी, सिपाही शिल्पी कुमारी, चालक संतोष कुमार और चालक श्याम किशोर सिंह शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Sitamarhi News: सीतामढ़ी में DM रिची पांडेय का एक्शन, अचानक डीलर के यहां पहुंचे, लगा दिया क्लास