छपराबिहार के छपरा में दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. मामला मशरक थाना क्षेत्र का है. गुरुवार (23 नवंबर) को ये मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसने शराब का सेवन किया था. इसके बाद सिर में दर्द होने लगा. आंखों से कम दिखने लगा. मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है. हालांकि प्रशासन की ओर से जांच के लिए टीम का गठन किया गया है.


पीड़ित व्यक्तियों की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी अदालत राय के पुत्र सत्येंद्र राय उर्फ प्याजु (उम्र 50 साल) और ब्रम्हा गिरी के पुत्र ढोरा गिरी (उम्र 52 साल) के रूप में हुई है. सारण पुलिस ने एक्स पर विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि दोनों बीमार व्यक्ति बैकुंठपुर में राजमिस्त्री का काम करते हैं. उनके परिजनों ने स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए बुधवार (22 नवंबर) को पीएचसी मशरक ले गए थे. वहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया था. दोनों का इलाज चल रहा है. इन दोनों के अलावा लखनपुर और आसपास के गांव में किसी और के बीमार होने की सूचना नहीं है. घटना के संबंध में जांच के लिए एक दल का गठन किया गया है. मेडिकल रिपोर्ट और जांच दल की रिपोर्ट के बाद घटना के संबंध में स्थिति स्पष्ट होगी. 



छपरा सदर अस्पताल के बाद पीएमसीएच रेफर


जानकारी के अनुसार, छपरा सदर अस्पताल में इलाज के बाद दोनों पीड़ितों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान ढोरा गिरी ने बताया कि उन्होंने प्याजु के साथ शराब पी थी. इसके बाद सिर में दर्द होने लगा. आंखों से कम दिखने लगा.


क्या कहते हैं सारण के पुलिस अधीक्षक?


सारण के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव मंगल ने बताया कि शराब से आंख की रोशनी जाने की बात सामने आई है. यह स्पष्ट अभी नहीं बता सकते हैं कि शराब पीने के कारण ही आंख की रोशनी गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.


बता दें कि सीतामढ़ी और गोपालगंज में भी 10 लोगों की हाल ही में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. बीजेपी 10 लोगों की मौत की वजह जहरीली शराब बता रही है. वहीं प्रशासन की ओर से मौत की वजह बीमारी बताई जा रही है. अब छपरा से खबर आने के बाद हड़कंप मच गया है.


यह भी पढ़ें- Patna Double Murder: पटना में प्रेमी-प्रेमिका की गोली मारकर हत्या, खेत में मिली लाश, सामने आई हैरान करने वाली बात