छपरा: जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में तीन युवकों की बेरहमी से पिटाई करते हुए एक वीडियो वायरल (Chhapra Viral Video) हो रहा है. इस घटना में पिटाई से एक युवकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रविवार को तोड़फोड़ और आगजनी की है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही मांझी थाना के थानाध्यक्ष देवानंद को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले को लेकर एसआईटी का भी गठन किया गया है.


एक युवक की हो गई थी मौत


तीनों युवकों पर मुखिया प्रतिनिधि पर फायरिंग करने का आरोप था. चुनावी रंजिश के विवाद को लेकर मुखिया प्रतिनिधि पर फायरिंग की गई थी जिसमें इन तीनों की संलिप्तता की बात कही जा रही थी. मुखिया प्रतिनिधि बदला लेने के फिराक में था. गुरुवार तीनों युवक मुर्गी फार्म गए हुए थे. इस दौरान वहां पर कुछ लोगों ने तीनों को बंधक बना लिया और लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया. इस घटना में पिटाई से एक युवक की पिटाई मौत हो गई थी. जिसकी पहचान 35 वर्षीय अमितेश कुमार के रूप में हुई थी जबकि अन्य दो युवकों की पहचान 23 वर्षीय राहुल कुमार और 25 वर्षीय आलोक कुमार के रूप में हुई.


दो की हुई गिरफ्तार


पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक नामजद अभियुक्त जतूल  राय और दूसरा अभिषेक उर्फ करण को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं, तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर उन्माद फैलाने वाले को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 


पांच पर प्राथमिकी दर्ज 


वहीं, इस मामले को लेकर छपरा के सदर डिप्टी एसपी एमपी सिंह ने कहा कि हालत अब नियंत्रण में है. पीड़ितों के परिजनों ने नहीं बल्कि बाहरी लोगों ने मुखिया प्रतिनिधि के इलाके में आकर तोड़फोड़ और आगजनी की है. मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव ने तीन लड़कों की पिटाई की है जिसमें अमितेश सिंह की मौत हुई है. पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.


ये भी पढे़ं: Chirag Paswan: चिराग ने पूछा CM नीतीश से ऐसा सवाल, क्या दे पाएंगे मुख्यमंत्री जवाब? बिहार की जनता से भी की बड़ी अपील