Chhath 2022: छठ में सूर्य देवता को अर्घ्य देने का क्या है महत्व? जानिए कौन-कौन कर सकता है यह पूजा और क्या हैं नियम
Chhath Puja Surya Arghya: इस साल छठ पूजा की शुरुआत 28 अक्टूबर से है. 31 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी. छठ के चार दिवसीय पूजा के दौरान व्रती को कई खास बातें और नियमों का पालन करना होता है.
![Chhath 2022: छठ में सूर्य देवता को अर्घ्य देने का क्या है महत्व? जानिए कौन-कौन कर सकता है यह पूजा और क्या हैं नियम Chhath 2022: Chhath Puja 2022 Surya Arghya Significance Know Who Can do this Puja what are Chhath Puja Rules Chhath 2022: छठ में सूर्य देवता को अर्घ्य देने का क्या है महत्व? जानिए कौन-कौन कर सकता है यह पूजा और क्या हैं नियम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/26/4fb20449c1b2ff2602b42a0d96fffd561666766054553576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: छठ पूजा (Chhath puja 2022) को मन्नतों का पर्व कहा जाता है. सूर्य देवता की उपासना करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. छठ पूजा में व्रती संध्या अर्घ्य (Chhath Arghya) छठी मैया को देते हैं. सुबह का अर्घ्य उगते सूर्य देवता (Surya) को दिया जाता है. अर्घ्य देने का विशेष महत्व होता है. कहा जाता है कि कार्तिक मास में सूर्य देव को अर्घ्य देने से बहुत लाभ मिलता है. छठ की ये पूजा भी इसी दौरान होती है.
अर्घ्य देने का महत्व
छठ की पूजा चार दिवसीय होती है. कहा जाता है इस दौरान सूर्य देव की उपासना करने से मान सम्मान और तरक्की मिलती है. ज्योतिष के मुताबिक सूर्य एक ऐसा ग्रह से जिसके ईर्द गिर्द आठ ग्रह चक्कर लगाते हैं. नव ग्रहों में सूर्य राजा माने जाते हैं. सूर्य को पिता का कारक भी माना जाता है. व्रती अगर इनको नियमित रूप से छठ के दौरान अर्घ्य देते हैं तो घर में बरकत और जीवन में सफलता हासिल होती है.
हेल्थ की समस्या
कहा जाता है कि इस दौरान सूर्य को अर्घ्य देने से खास कर आंखों की समस्या, हड्डियों की समस्या दूर होती है. स्वास्थ्य बेहतर होता है. यदि कोई इंसान थका हारा है. उसके जीवन में ऊर्जा की कमी है तो सूर्य देवता को छठ में अर्घ्य देने से ऊर्जा की प्राप्ति होती है. नकारात्मक सोच में बदलाव होता और जीवन के लगभग सभी क्षण में आप पॉजिटिव ऊर्जा महसूस करते हैं.
कौन-कौन कर सकते छठ?
छठ पूजा का व्रत कोई भी इंसान कर सकता. हालांकि इस व्रत को मां अपने बच्चों के लिए करती हैं. घर की बरकत के लिए करती हैं. पिता भी छठ का व्रत करते हैं. ये भी देखा जाता है कि कई कुंवारी कन्या और पुरुष भी छठ का व्रत रखते हैं. हालांकि व्रत कोई भी इंसान रख सकता बस ध्यान रखना होता कि इसे पूरे विधान के साथ करें. बीच में इस व्रत को नहीं छोड़ सकते.
इस दौरान जो भी छठ पूजा करे उनको सूर्य देव की उपासना करनी होती. 36 घंटे का निर्जला उपवास रखना होता है. छठ पूजा के सभी नियमों का पालन करना होता है. सबसे जरूरी बात है कि इस पर्व को करने के बाद उसे हमेशा इसका पालन करना होता है. इसलिए जरूरी है कि व्रती बनने से पहले पूजा के बारे में सभी चीजें जान लें.
व्रतियों को विशेष बातों का रखना चाहिए ध्यान
छठ पूजा में व्रतियों को विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. गंदे हाथों से प्रसाद नहीं बनाना चाहिए. सूर्य देवता को जिस बर्तन में अर्घ्य देते हों वो ग्लास, स्टेनलेस स्टील या चांदी का नहीं होना चाहिए. छठ पूजा का प्रसाद उस जगह नहीं बनाना चाहिए जहां खाना बनता है. किसी साफ-सफाई वाली अलग जगह पर प्रसाद बनाना चाहिए. प्रसाद में केला चढ़ाना जरूरी है. व्रतियों को फर्श पर चादर डालकर सोना चाहिए. किसी भी इंसान को छठ का व्रती बनने से पहले पूजा के सारे नियम कानून अवश्य जान लेनी चाहिए ताकि मन से पूजा हो तो सुखमय फल की प्राप्ति हो सके.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें- Chhath Devta: लोक आस्था के महापर्व छठ में सूर्य को जल चढ़ाने के हैं कई फायदे, जानें घर में कैसे आती सुख-समृद्धि
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)