Chhath 2024: पटना में 109 छठ घाटों पर जल्द काम पूरा करने का निर्देश, तैयारी देखने खुद पहुंचे नितिन नवीन
Chhath Puja 2024: पटना के सभी छठ घाटों पर बैरिकेडिंग, शौचालय, चेंजिंग रूम, स्ट्रीट लाइट, वॉच टॉवर आदि की व्यवस्था रहेगी. पार्किंग की भी सुविधा रहेगी. निरीक्षण में कई निर्देश दिए गए हैं.

Chhath Puja News: नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को पटना में छठ घाटों की तैयारी का जायजा लिया. तैयारियों का जायजा लेते हुए नितिन नवीन ने कहा कि छठ पूजा के दौरान व्रतियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए कई अहम निर्देश दिए गए हैं. सभी घाटों पर बैरिकेडिंग, शौचालय, चेंजिंग रूम, स्ट्रीट लाइट, वॉच टॉवर, समेत अन्य आवश्यक सुविधाओं को लेकर निरीक्षण किया गया है.
नितिन नवीन ने कहा कि पटना के 109 प्रमुख घाटों पर संबंधित पदाधिकारियों को स्थिति अनुसार जल्द आवश्यक कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है. जलस्तर में कमी होने के कारण इस बार लंबे घाट बने हैं, जहां डेडिकेटेड टीम की ओर से युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. घाटों पर पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है.
लाल रंग के कपड़े से घेरे जाएंगे खतरनाक घाट
दूसरी ओर दिवाली के तुरंत बाद मानकों के अनुरूप बैरिकेडिंग सुनिश्चित करने को लेकर निर्देश दिया गया है. यह भी कहा गया है कि खतरनाक घाटों को लाल रंग के कपड़े से घेर दें. पदाधिकारियों को स्थानीय पूजा समितियों से निरंतर संपर्क एवं संवाद बनाए रखने और उनका फीडबैक लेते रहने का निर्देश दिया गया है.
इसके साथ ही घाटों के पास एवं संपर्क पथ में समुचित संख्या में वॉच टावर की व्यवस्था की जाएगी. ध्वनि-विस्तारक यंत्र एवं स्थायी और अस्थायी सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे. नितिन नवीन ने कहा कि इस साल हमलोग "मेरा शहर, मेरी जवाबदेही" की भावना के साथ बिहार को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस छठ पर्व से हम सभी को वचन लेना है कि हमलोग प्रतिवर्ष छठ मईया के स्वागत में सिर्फ घर ही नहीं, आसपास को भी चमकाएंगे और सफाई का संदेश सब तक पहुंचाएंगे.
इस दौरान कंगन घाट, खाजेकलां घाट और भद्र घाट पर उनके साथ बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, पटना की मेयर सीता साहू आदि मौजूद रहे. वहीं कृष्णा घाट और एनआईटी घाट पर विधायक अरुण सिन्हा और एलसीटी घाट, दीघा घाट पर विधायक संजीव चौरसिया रहे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार के सामने बोल नहीं पाते थे तेजस्वी यादव? ललन सिंह के बयान से बढ़ा सियासी पारा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
