Special Train: दिवाली-छठ के बाद वापस दिल्ली जाने के लिए इन गाड़ियों में लें टिकट, पटना और गया से चलेगी स्पेशल ट्रेन
Diwali Chhath Puja Special Train: पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते पटना एवं गया से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.
पटना: दिवाली-छठ के बाद अगर दिल्ली लौटना है तो फिर ट्रेनों के बारे में जरूर जान लें. लगभग ट्रेनों में काफी पहले से ही सीटें फुल हैं. ऐसे में आगामी पर्व-त्योहार के दौरान यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते पटना एवं गया से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. अगर आपको भी दिवाली-छठ के बाद दिल्ली लौटना है तो इन ट्रेनों में टिकट ले सकते हैं.
गाड़ी सं. 03255/03256 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल (सप्ताह में दो दिन)
गाड़ी सं. 03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 23.11.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 24.11.2023 से 11.12.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी.
गाड़ी सं. 02391/02392 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल (साप्ताहिक)
गाड़ी सं. 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 25.11.2023 से 09.12.2023 तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 02392 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 26.11.2023 से 10.12.2023 तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी.
गाड़ी सं. 03635/03636 गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट पूजा स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन)
गाड़ी सं. 03635 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 20.11.2023 से 08.12.2023 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को गया से 14.15 बजे प्रस्थान करेगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 03636 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट पूजा स्पेशल दिनांक 21.11.2023 से 09.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को आनंद विहार से 07.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए उसी दिन 20.45 बजे गया पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी.
यह भी पढ़ें- Sitaram Yechury: 'जातीय सर्वे पर बीजेपी का आरोप निराधार, I.N.D.I.A गठबंधन मजबूत है', पटना पहुंचकर बोले सीताराम येचुरी