Chhath Diwali Special Train: छठ और दिवाली पर बिहार के लिए चलाई जा रही कई ट्रेनें, अभी बुक करें टिकट
Puja Special Train: रेलवे ने छठ और दिवाली के लिए स्पेशल ट्रेनों की जो लिस्ट जारी की है उसमें करीब 166 ट्रेनें हैं. छठ और दिवाली पर होने वाली भीड़ को देखते हुए फैसला लिया गया है.
Special Train for Bihar: छठ और दिवाली पर बिहार आने वाले यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा. कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. हालांकि सीटों को लेकर मारामारी जारी. इस बीच कई और ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में दिल्ली से और लखनऊ से बिहार जाने के लिए ट्रेन मिल जाएगी. रेलवे ने छठ और दिवाली के लिए स्पेशल ट्रेनों की जो लिस्ट जारी की है उसमें करीब 166 ट्रेनें हैं. अलग-अलग तारीखों तक ये स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. टिकट चाहिए तो अभी चेक कर सकते हैं.
वंदे भारत एक्सप्रेस: दिल्ली से पटना तक जाएं
दिवाली और छठ पर रेलवे ने दिल्ली से पटना तक जाने के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला लिया. ये वंदे भारत सिर्फ स्पेशल ट्रेन के तौर पर ही चलेगी. इसे आज बुधवार (30 अक्टूबर) से चलाया जाएगा. ये 6 नवंबर तक ही चलेगी. ये ट्रेन सप्ताह में 3 दिन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी. दिल्ली से सुबह 8:25 पर चलेगी और पटना से सुबह 7:30 बजे चलेगी. यह ट्रेन 11 घंटे और 35 मिनट में नई दिल्ली से पटना तक का सफर तय करेगी.
तेजस एक्सप्रेस: नई दिल्ली से पटना के लिए
नई दिल्ली और पटना के बीच तेजस एक्सप्रेस से भी यात्री आ-जा सकते हैं. तेजस एक्सप्रेस सिर्फ स्पेशल ट्रेन के तौर पर चलेगी. इसे बीते मंगलवार (29 अक्टूबर) से ही चलाया जा रहा है. छह नवंबर तक ये ट्रेन चलेगी. ये ट्रेन सप्ताह में तीन दिन दिल्ली से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी. वहीं पटना से बुधवार, शुक्रवार और रविवार को नई दिल्ली से सुबह 8:25 पर चलेगी. पटना से सुबह 7:30 बजे चलेगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस: लखनऊ से छपरा के लिए
दिवाली और छठ पर रेलवे की ओर से लखनऊ से छपरा जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा दी गई है. यात्री वंदे भारत ट्रेन से जा सकते हैं. 25 अक्टूबर से इस ट्रेन को चलाया जा रहा है. ये आठ नवंबर तक चलेगी. ये ट्रेन मंगलवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलेगी. लखनऊ से दोपहर 2:15 पर चलेगी. छपरा से रात 11 बजे चलेगी.
यह भी पढ़ें- 'एक-दूसरे से प्यार करते हैं, अपनी मर्जी से शादी की', भागलपुर में SSP ऑफिस क्यों पहुंच गया प्रेमी जोड़ा?