Bhojpuri Chhath Song 2021: यूट्यूब पर छठ की धूम, पवन सिंह और नीलम गिरी के गाने ‘धनिया हमार नया बाड़ी’ ने पार किया 18 मिलियन का आंकड़ा
पवन सिंह का छठ के गाने ने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है. दरअसल पवन सिंह और नीलम गिरी के ‘धनिया हमार नया बाड़ी’ नए गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो गया.
![Bhojpuri Chhath Song 2021: यूट्यूब पर छठ की धूम, पवन सिंह और नीलम गिरी के गाने ‘धनिया हमार नया बाड़ी’ ने पार किया 18 मिलियन का आंकड़ा Chhath Ki Dhoom, Pawan Singh and Neelam Giri's song 'Dhaniya Hamar Naya Baadi' crosses 18 million mark on YouTube Bhojpuri Chhath Song 2021: यूट्यूब पर छठ की धूम, पवन सिंह और नीलम गिरी के गाने ‘धनिया हमार नया बाड़ी’ ने पार किया 18 मिलियन का आंकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/03/538861444942f40124ba8f0ae58a4618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार पवन सिंह का छठ के गाने ने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है. दरअसल पवन सिंह और नीलम गिरी के ‘धनिया हमार नया बाड़ी’ नए गाना रिलीज के साथ ही वायरल हो गया. इस खूबसूरत छठ के गीत में पवन सिंह के साथ नीलम गिरी दिख रही है. इस गाने पर अबतक 18 मिलियन (1 करोड़ 80 लाख) से ज्यादा व्यू आ चुके हैं. धनिया हमार नया बाड़ी गाने को म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था.
यूट्यूब पर मचाई धूम
पवन सिंह के इस नए गाने ने यूट्यूब पर धूम मचा रखी है. छठ के इस खास गाने धनिया हमार नया बाड़ी को रत्नाकार कुमार ने बनाया है वह इस गाने के निर्माता है. वही इस छठ गीत के के बोल आजाद सिंह और श्याम देहाती ने लिखे हैं. इस गीत का संगीत छोटे बाबा ने तायार काय है. वहीं वीडियो के डायरेक्टर रवि पंडित हैं. अबतक इस गाने पर 2 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. छठ पर्व धीरे-धीर नजदीक आ रहा है. अब इस महापर्व के आने में बहुत कम समय बचा है. लोग इस पर्व की तैयारियों में अभी से जुट गए हैं.
फैन्स को यह वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि कई फैन्स ने इस गाने पर कमेंट्स करते हुए पवन की आवाज में साक्षात सरस्वती मां को विराजमान बताया है. कई लोगों ने यह भी कहा है कि माता रानी यूहीं आप पर सदैव कृप बनाए रखे. आपको बता दें हर साल छठ के पहले भोजपुरी गायकों द्वारा कई गीत रिलीज किए जाते हैं, यह गीत लोगों को छठ के मौके पर काफी पसंद आते हैं.
यह भी पढ़ें:
Uttar Pradesh: शौच के लिए गई युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)