Chhath Puja 2021: पटना में छठ घाटों पर कैसी होगी व्यवस्था? छोटे बच्चों के जाने पर लग सकती है रोक, पढ़ें रिपोर्ट
Chhath Puja 2021 Guidelines: प्रत्येक घाट पर एक-एक एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. घाटों पर सीसीटीवी के साथ वाच टावर भी बनाए गए हैं. इस बार डुबकी लगाने पर रोक लग सकती है.
![Chhath Puja 2021: पटना में छठ घाटों पर कैसी होगी व्यवस्था? छोटे बच्चों के जाने पर लग सकती है रोक, पढ़ें रिपोर्ट Chhath Puja 2021: arrangements and guidelines on Chhath puja at Ghats in Patna bihar, may be ban for small children on chhath ghat ann Chhath Puja 2021: पटना में छठ घाटों पर कैसी होगी व्यवस्था? छोटे बच्चों के जाने पर लग सकती है रोक, पढ़ें रिपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/05/e24d105a52c80c20e862fbb06367f361_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः दिवाली के समाप्त होते ही अब लोगों ने छठ की तैयारी शुरू कर दी है. इस महान पर्व को लेकर राजधानी पटना में घाटों पर काफी भीड़ होती है. इसको लेकर सरकार की ओर से भी लगातार तैयारी की जा रही है कि कैसी प्लानिंग हो और क्या व्यवस्था हो जिससे आने वाले लोगों को राहत मिल सके. छठ महापर्व को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग विभिन्न नदी घाटों के साथ ही तालाबों पर स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करेगा. नदी किनारे घाटों के साथ ही तालाबों पर मेडिकल टीमें तैनात रहेंगी. साथ ही प्रत्येक घाट पर एक-एक एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी.
इस मामले में कुछ दिनों पहले ही स्वास्थ्य विभाग ने एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद जिलों को घाटों और तालाबों के किनारे स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. स्वास्थ्य सेवाएं (आपदा प्रबंधन) की ओर से सभी जिलों के सिविल सर्जनों को एक पत्र भेजा गया है. इसमें दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इधर अभी कुछ दिनों पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घाटों का निरीक्षण किया है. वहीं उच्चाधिकारियों की टीम ने दीघा घाट, जनार्दन घाट, पाटीपुल घाट, कुर्जी घाट, बांस घाट, कलेक्ट्रिएट घाट सहित कई अन्य घाटों का निरीक्षण किया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update News: पटना में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार, जानें 10 दिनों में कैसा होगा मौसम
कोविड प्रोटोकॉल का रखा जाएगा ध्यान
बता दें कि इस बार घाटों पर छठ महापर्व का आयोजन तो किया जा रहा है लेकिन इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल को भी ध्यान में रखा जा रहा है. घाट पर मास्क/सैनिटाइजर का अनिवार्य प्रयोग करने के लिए निर्देश दिया गया है. वहीं यह भी चर्चा है कि बच्चों और बड़ों के साथ व्रतियों के लिए अलग-अलग नियम होंगे. इस नियम का सख्ती से पालन कराने को लेकर घाटों पर सीसीटीवी के साथ वाच टावर भी बनाए गए हैं.
डुबकी लगाने पर लग सकती है रोक
व्रतियों को लेकर विशेष रूप से गाइडलाइन हो सकती है. इसमें छठ के दौरान गंगा में डुबकी लगाने पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. इस बार राज्य सरकार अधिक से अधिक लोगों से घर में ही छठ पर्व मनाने की अपील कर सकती है. इसके अलावा घाटों पर गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण सरकार ये फैसला ले सकती है. वहीं घाटों पर आतिशबाजी पर रोक रहेगी. इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. जलस्तर को देखते हुए बैरिकेडिंग के लिए निर्देश दिया गया है.
2021 के छठ पूजा का शुभ मुहूर्त
- हिंदू पंचांग के मुताबिक छठ पूजा कार्तिक माह की षष्ठी से शुरू हो जाता है. यह पर्व चार दिनों चलता है.
- साल 2021 में छठ पूजा 8 नवंबर से शुरू हो रहा है.
- इसके अगले दिन यानी 9 नवंबर को दिन खरना, 10 नवंबर को सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और अंत में 11 नवंबर की सुबह सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही यह पर्व समाप्त हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- OMG! सिवान में मिला 22 फीट का अजगर, लोगों ने कहा- यह तो बच्चे को भी निगल सकता है, देखें एक क्विंटल का सांप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)