Chhath Puja 2021: जीतन राम मांझी अपने गांव में करेंगे छठी मैया की आराधना, दीपा मांझी समेत तीनों बहुएं कर रहीं छठ
मुख्यमंत्री आवास में भी इस वर्ष महापर्व छठ का आयोजन किया जाएगा. पूर्व में वहां छठ पर्व मनाया जाता रहा है. तमाम नेताओं ने छठ के अवसर पर देश-प्रदेश के निवासियों को बधाई दी है.
पटनाः बिहार में छठ पूजा (Chhath Puja 2021) की धूम है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) के यहां भी छठ हो रहा है. जीतन राम मांझी गया के अपने गांव महकार में छठी मैया की आराधना करेंगे. मंत्री संतोष मांझी की पत्नी दीपा मांझी सहित मांझी की तीनों बहुएं छठ कर रही हैं. बता दें कि संतोष मांझी (Santosh Manjhi) नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Government) में मंत्री है.
वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री आवास में भी इस वर्ष लोक आस्था के महापर्व छठ का आयोजन किया जाएगा. पूर्व में वहां छठ पर्व मनाया जाता रहा है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भतीजी और भांजी के अलावा और भी महिलाएं छठ करने वाली हैं. सभी मुख्यमंत्री आवास में अर्घ्य देंगी. इधर बिहार में छठ पूजा को लेकर राज्यपाल फागू चौहान, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत अन्य नेताओं ने आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर देश-प्रदेश के निवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
यह भी पढ़ें- Sharda Sinha New Chhath Song 2021: कोरोना पर जागरूक कर रहा शारदा सिन्हा का यह गीत, लोगों को आ रहा पसंद
छठ का दूसरा दिन खरना आज
लोक आस्था के महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है. आज के दिन को खरना के नाम से जाना जाता है. वहीं, कल यानी तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य की पूजा और चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने साथ ही यह पर्व संपन्न हो जाएगा.
9 नवंबर को खरना- खरना छठ पूजा का दूसरा दिन होता है. यह कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को होता है. इस दिन सूर्योदय 6 बजकर 03 मिनट पर और सूर्यास्त 5 बजकर 04 मिनट पर होगा.
10 नवंबर को डूबते सूर्य को अर्घ्य- इस दिन ही छठ पूजा होती है. इस दिन शाम को सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इस दिन सूर्यादय 6 बजकर 03 मिनट पर और सूर्यास्त 5 बजकर 03 मिनट पर होगा.
11 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य- छठ पूजा का अंतिम दिन कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि होती है. इस दिन सूर्योदय के समय सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया जाता है. उसके बाद पारण कर व्रत को पूरा किया जाता है. इस दिन सूर्योदय 6 बजकर 04 मिनट पर और सूर्यास्त 5 बजकर 03 मिनट पर होगा.
(नोटः सूर्योदय और सूर्यास्त का समय पटना के अनुसार है)
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Birthday: लालू यादव के छोटे लाल तेजस्वी यादव का आज जन्मदिन, पढ़ें तेज प्रताप ने बधाई में क्या लिखा