Chhath Puja 2021: दाहा पुल पर चढ़कर लोग नहीं देख पाएंगे छठ, गाड़ी लेकर जाने की अनुमति नहीं, व्रतियों को मिलेगी छूट
सीवान सदर अनुमंडल पदाधिकारी राम बाबू बैठा ने बताया कि छठ पूजा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बाबत एक कंट्रोल रूम का गठन किया गया है, जहां से छठ पूजा की मॉनिटरिंग की जाएगी.
![Chhath Puja 2021: दाहा पुल पर चढ़कर लोग नहीं देख पाएंगे छठ, गाड़ी लेकर जाने की अनुमति नहीं, व्रतियों को मिलेगी छूट Chhath Puja 2021: People will not be able to see Chhath by climbing Daha bridge, no vehicle is allowed ann Chhath Puja 2021: दाहा पुल पर चढ़कर लोग नहीं देख पाएंगे छठ, गाड़ी लेकर जाने की अनुमति नहीं, व्रतियों को मिलेगी छूट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/09/581c50d72f137f95b997a21f3c9dab98_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीवान: लोक आस्था के महान पर्व छठ पूजा को लेकर प्रशासन और नगर परिषद ने तैयारी पूरी कर ली है. हालांकि, दाहा नदी के बढ़े हुए जलस्तर को देखते हुए अर्ध्य देने के लिए नदी के किनारे बैरिकेडिंग भी की जा चुकी है. वहीं, दाहा नदी पुल के क्षतिग्रस्त होने की वजह पुल के ऊपर चढ़ कर, इस बार लोग अलौकिक घाट का दृश्य नहीं देख पाएंगे. इस बाबत प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम कर रखा है. ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो सके.
पुल पर नही चलेंगी गाड़िया
दाहा नदी पुल के क्षतिग्रस्त होने की वजह से केवल छठव्रती महिलाओं को पैदल चलने की अनुमति दी गई है. लेकिन उस पर किसी भी प्रकार का वाहन नहीं चलेगा. इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुलधर दुबे ने बताया कि पुल निर्माण विभाग ने सख्त मना कर रहा है कि पुल पर किसी तरह का वाहन नहीं चलना चाहिए. नहीं तो दुर्घटना हो सकती है. वहीं, उन्होंने बताया कि पैदल चलने के लिए व्रतियों को छूट दी गई है. लेकिन पुल पर भीड़ इकट्ठा नहीं होगी.
छठ को लेकर जिला प्रशासन तैयार
इधर, सीवान सदर अनुमंडल पदाधिकारी राम बाबू बैठा ने बताया कि छठ पूजा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस बाबत एक कंट्रोल रूम का गठन किया गया है, जहां से छठ पूजा की मॉनिटरिंग की जाएगी. घाटों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. इसके अलावा गश्ती दल और चलंत दंडाधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं. घाट पर बैरिकेडिंग की गई है, जहां नाव-नाविक और गोताखोरों को लगाया गया है. शांति समिति के सदस्यों को अलग-अलग घाटों पर तैनात किया गया है. ताकी छठ पर्व को शांति पूर्ण सम्पन्न कराया जा सके.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)