पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ (Chhath Puja 2022) को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है. शनिवार को सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अधिकारियों के साथ पटना के कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. स्टीमर से उन्होंने दानापुर के नासरीगंज से पटना सिटी के गायघाट तक का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान नीतीश कुमार ने घाटों की सफाई, सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया. 


व्रतियों के लिए खास इंतजाम को लेकर भी सीएम नीतीश कुमार ने निर्देश दिया. सीएम ने कहा कि छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि छठ व्रतियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाए. व्रतियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छठ घाटों का निर्माण करें ताकि अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो. गंगा नदी के जलस्तर एवं प्रवाह को देखते हुए छठ घाटों की बैरिकेडिंग कराएं.



व्रतियों को हर प्रकार की मिले सहूलियत: सीएम


छठ व्रतियों को हर सहूलियत मिले इसको लेकर भी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया. सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री आवास लौटने के दौरान सीएम ने जेपी गंगा पथ पर रुक कर घाटों का जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार समेत कई अधिकारी भी मौजूद थे. डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों भी साथ में थे.



उफान पर है गंगा नदी


बता दें कि इस बार बिहार में गंगा और दूसरी नदियों के किनारे छठ व्रत करने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस साल मुश्किल खड़ी हो गई है. छठ से पहले गंगा नदी उफान पर है. गंगा का जलस्तर बढ़कर कई जगह खतरे का निशान को पार कर गया है. इसी को देखते हुए नीतीश कुमार ने पटना के घाटों का जायजा लिया है.


यह भी पढ़ें- Convert Phone 4G to 5G: क्या आप भी पुराने 4जी फोन को 5जी में बदलने की सोच रहे हैं? पढ़ लें बिहार सरकार का ये निर्देश