Chhath Puja 2022: ट्रेनों में ठूंस-ठूंस कर बिहार पहुंच रहे हैं लोग, बोगी की कौन कहे... यहां बाथरूम तक फुल
Siwan News: गुरुवार को ट्रेन सीवान पहुंची तो यात्रियों की भीड़ खचाखच थी. ट्रेन से उतरने तक की जगह नहीं थी. नई दिल्ली-जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस गुरुवार दोपहर में पहुंची थी.
![Chhath Puja 2022: ट्रेनों में ठूंस-ठूंस कर बिहार पहुंच रहे हैं लोग, बोगी की कौन कहे... यहां बाथरूम तक फुल Chhath Puja 2022: Crowd of Passengers in Bihar Chhath Puja Trains Bogie and bathroom is full ann Chhath Puja 2022: ट्रेनों में ठूंस-ठूंस कर बिहार पहुंच रहे हैं लोग, बोगी की कौन कहे... यहां बाथरूम तक फुल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/27/45bf2b1e625eaa11e6b36d51f73af0221666866771254169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीवान: बिहार से बाहर रहने वाले लोगों का छठ महापर्व पर घर आना जारी है. छठ के मौके पर लोग बिहार आ रहे हैं. चाहे कई स्पेशल ट्रेन रेलवे की ओर से चलाई गई हो लेकिन किसी में जगह नहीं है. स्पेशल ट्रेने हैं लेकिन कोई घंटों लेट चल रही है तो किसी में सीट नहीं है. लोग जैसे तैसे पहुंच रहे हैं. बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस हो वैशाली सुपरफास्ट हर ट्रेन में भीड़ खचाखच है. गुरुवार को जब एक ट्रेन सीवान पहुंची तो लोगों की भीड़ देखने लायक थी. गेट पर जगह नहीं मिला तो लोग खिड़कियों से निकलने लगे.
हालांकि जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर सिंह प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे. यात्रियों को काफी समझाया और व्यवस्था को संभाला. बता दें कि महापर्व छठ को लेकर यात्रियों को परेशानी न हो और किसी तरह की कोई भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए जीआरपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह पूरे दल बल के साथ डटे हैं. जब भी कोई ट्रेन आकर जंक्शन पर रुकती है तो एक-एक बोगी में जाकर स्वयं थानाध्यक्ष मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सुधीर सिंह ने बताया कि बाहरी लोगों को स्टेशन पर नहीं आने दिया जा रहा है. एक-एक व्यक्ति पर निगाह बनी हुई है.
स्लीपर से लेकर एसी तक परेशान रहे यात्री
नई दिल्ली-जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस से आज गुरुवार की दोपहर एक महिला यात्री सीवान स्टेशन पर उतरी. महिला से जब बात की गई तो उसने बताया कि वह 10 साल बाद अपने गांव छठ मनाने आई है, लेकिन इस तरह अब अगर भीड़ रहेगी तो वह पर्व पर गांव नहीं आएगी. उसने बताया कि बोगी से लेकर बाथरूम तक फुल था. आज तक इतनी परेशानी कभी नहीं हुई है. वहीं इसी तरह कई यात्रियों ने अपनी-अपनी अलग-अलग समस्या बताई. स्लीपर से लेकर एसी कोच तक के यात्री परेशान दिखे.
यह भी पढ़ें- Chhath Puja Geet 2022: कल्पना पटवारी का छठ पर नया गाना रिलीज, नए अंदाज में गाया- कांच ही बांस के बहंगिया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)