Chhath Puja 2022: बिहार (Bihar) के औरंगाबाद (Aurangabad) के ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल देव (Deo) में लगने वाले चार दिवसीय सुप्रसिद्ध छठ मेला (Chhath Mela) में बिहार के कोने-कोने और दूसरे राज्यों से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार छठ मेला में अब तक 6 लाख से अधिक श्रद्धालु देव पहुंच चुके हैं. रविवार की सुबह से ही देव के कथित त्रेतायुगीन सूर्य मंदिर (Surya Temple) में स्त्री-पुरुष श्रद्धालु कतारबद्ध होकर भगवान भास्कर का दर्शन, पूजन और अर्चन कर रहे हैं.


वहीं मंदिर में महिलाओं के प्रवेश के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है. देव के पौराणिक सूर्य कुंड में रविवार दोपहर बाद से भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करने का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा, जो लगातार सोमवार सुबह तक जारी रहेगा. सूर्य कुंड के पास किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी तैनात की गई है.


ये भी पढ़ें- Chhath Puja 2022: छठ के मौके पर फुलवरिया में मंत्री तेज प्रताप यादव ने प्रसाद बनाने में बंटाया हाथ, बजाई बांसुरी


करोड़ों श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का केंद्र है सूर्य मंदिर
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि संपूर्ण मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई है और नियंत्रण कक्षों के माध्यम से पूरे मेला की निगरानी रखी जा रही है. गौरतलब है कि देव का अत्यंत प्राचीन सूर्य मंदिर वास्तु कला का अप्रतिम उदाहरण है और यह देश के करोड़ों श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का केंद्र है. लोक मान्यता है कि यहां छठ व्रत करने से मनोवांछित कामनाओं की पूर्ति होती है और इस अवसर पर भगवान भास्कर की साक्षात उपस्थिति की रोमांचक अनुभूति होती है. इस बीच शनिवार देर शाम प्रदेश के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता ने देव छठ मेला का औपचारिक उद्घाटन किया और कहा कि इस ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल को पर्यटन के राष्ट्रीय मानचित्र पर सुस्थापित किया जाएगा.