पटना: चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत 17 नवंबर को नहाय खाय से हो रही है. 18 नवंबर को खरना, 19 को शाम में अस्ताचलगामी और 20 नवंबर की सुबह उदयगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन पिछले 15 दिनों से लगातार तैयारी कर रहा है. अब यह तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. पटना जिला प्रशासन का दावा है कि 17 नवंबर तक सभी घाट पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त हो जाएंगे. पटना में कुल 108 घाट हैं जिनमें से 10 जगहों पर छठ व्रतियों के जाने पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है.


पटना के ये चार घाट खतरनाक


डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि चार घाट खतरनाक घोषित किए गए हैं. इनमें मीनार घाट, एलसीटी घाट, राजापुर पुल घाट और पहलवान घाट शामिल है. मीनार घाट पर गहराई अधिक है तो एलसीटी घाट और राजापुर पुल घाट पर स्लोप खड़ा है. कटाव ज्यादा है एवं मिट्टी गिर रही है. हालांकि पहलवान घाट अब कुछ ठीक की स्थिति में है. दो दिनों बाद यहां की स्थिति अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट की जाएगी.


इन छह घाटों से काफी दूर है पानी


बताया गया कि छह घाटों पर पानी नहीं होने के कारण छठ व्रतियों को वहां जाने से रोका गया है. इन छह घाटों में मिश्री घाट, टीएन बनर्जी घाट, अंटा घाट, अदालत घाट, कृष्णा घाट और पत्थर की मस्जिद घाट जो पक्का घाट है यहां अच्छी सीढ़ी बनी हुई है लेकिन गंगा का पानी इन जगहों से दूर हो चुका है.


छठ पर 5000 पुलिस बल होंगे तैनात


पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि इस बार खतरनाक घाटों के अलावा बाकी अन्य घाटों पर छठ करने की व्यवस्था बहुत अच्छी है. इस बार गंगा नदी काफी नीचे गई है और छठ करने के लिए घाट पर जगह ज्यादा मिलेगी. इस कारण कुछ घाटों पर पार्किंग की व्यवस्था घाट के किनारे ही की जा रही है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि इस बार सभी घाटों पर छठ करने के लिए जगह काफी है ऐसे में भीड़ ज्यादा होने की संभावना है. इसको लेकर पटना में सभी घाटों एवं घाटों पर जाने वाले रास्तों के लिए 5000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Chhath Puja Special Train: छठ पूजा पर रेलवे ने फिर किया 12 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का एलान, रूट, स्टॉपेज सब देखें