Chhath Puja 2023: कोलकाता में हैं लालू, तेजस्वी, राजश्री, राबड़ी आवास में इस बार भी नहीं दिखेगी छठ की रौनक
Chhath 2023: छठ हो या होली, इस मौके पर राबड़ी आवास पर उनका पूरा परिवार कभी एकजुट होता था. पिछले साल भी राबड़ी आवास पर छठ नहीं हुआ था. इस बार भी सन्नाटा रहेगा.
पटना: आज शुक्रवार (17 नवंबर) से नहाय खाय (Nahay Khay) के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है. राजधानी पटना में छठ की छटा दिख रही है. घाट सजकर तैयार हो चुके हैं. पटना के छठ घाटों पर बाहर से भी लोग आकर व्रत करते हैं. जब भी पटना के छठ की बात होती है तो राबड़ी आवास (Rabri Awas Chhath Puja) के छठ को भी लोग एक बार याद जरूर करते हैं. हालांकि इस बार भी राबड़ी आवास में छठ पर रौनक नहीं दिखेगी.
पिछले साल भी राबड़ी देवी के यहां छठ नहीं हुआ था. लालू यादव किडनी से संबंधित बीमारी को लेकर परेशान चल रहे थे. हालांकि इस बार वे पहले से काफी बेहतर हैं लेकिन पूरा परिवार पटना से बाहर है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बीते गुरुवार (16 नवंबर) को ही कोलकाता रवाना हुए हैं. राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव भी कोलकाता में ही हैं. ऐसे में इस बार भी राबड़ी आवास पर छठ की रौनक नहीं दिखेगी. बता दें कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे की शादी है. शादी में शामिल होने के लिए ही लालू यादव और तेजस्वी गुरुवार को पटना से रवाना हुए थे.
कभी जुटता था लालू यादव का पूरा परिवार
दरअसल, छठ हो या होली, इस मौके पर राबड़ी आवास पर उनका पूरा परिवार कभी एकजुट होता था. बाहर रहने वाली बेटियां भी पहुंचती थीं. खास कर छठ के मौके को कोई नहीं छोड़ता था. मीसा भारती, रोहिणी आचार्य और लालू-राबड़ी की बाकी बेटियां भी पूजा के इस मौके पर एक साथ दिखती थीं. मंत्री और विधायकों के साथ पार्टी से जुड़े लोग भी राबड़ी आवास पर छठ का प्रसाद खाने के लिए जुटते थे. इस बार सन्नाटा रहेगा.
पुरानी तस्वीरें देख ताजा हो जाएंगी यादें
सोशल मीडिया पर राबड़ी देवी और उनके परिवार की छठ के दौरान की कई पुरानी तस्वीरें उपलब्ध हैं. तस्वीरों में मीसा भारती, रोहिणी आचार्य, लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सभी दिख रहे हैं. लालू प्रसाद यादव भी दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को देखकर पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी.
यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2023: आज से 4 दिवसीय महापर्व शुरू, गंगा स्नान कर छठ व्रती कद्दू-भात का लगाएंगे भोग, जानिए महत्व