पटना: लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी को लेकर पटना जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. लगातार बैठक हो रही है. डीएम, एसपी सहित अधिकारी घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से मंगलवार (31 अक्टूबर) को 21 टीम का गठन किया गया है. ये टीम अपने-अपने बांटे गए क्षेत्र में घाटों का मुआयना करेगी और वस्तु स्थिति देखकर वरीय अधिकारियों को अवगत कराएगी.


इस टीम में सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ नगर निकाय के पदाधिकारी, अनुश्रवण पदाधिकारी, नगर अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंताओं को शामिल किया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा जिला अंतर्गत सभी घाटों का संयुक्त निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है.



पटना में कौन-कौन से खतरनाक घाट?


दीघा से दीदारगंज तक लगभग 108 घाट चिह्नित किए गए हैं. पिछले तीन दिनों से आयुक्त, डीएम और एसपी घाटों का पैदल निरीक्षण कर रहे हैं. पटना के चार घाटों को अब तक खतरनाक घोषित किया गया है. पहले नंबर पर मीनार घाट है जहां स्लोपिंग खड़ा है और गहराई ज्यादा है. दूसरे नंबर पर एलसीटी घाट है. यहां गहराई 10 फीट से अधिक है. राजापुर पुल घाट की गहराई भी 10 फीट से अधिक है. चौथे नंबर पर पहलवान घाट है. यहां भी 10 फीट से अधिक गहराई है. इस कारण जिला प्रशासन की ओर से इन घाटों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.


सीसीटीवी, ड्रोन आदि से रखी जाएगी नजर


छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से अन्य तैयारियों की बात करें तो विशेष सुविधा के साथ-साथ उपद्रवियों पर पैनी नजर रखने के लिए बड़े घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. ड्रोन की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है. पटना स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित स्थाई सीसीटीवी कैमरों के अतिरिक्त पटना नगर निगम द्वारा रिवर फ्रंट एवं घाटों पर अस्थाई सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. घाटों पर वॉच टावर से नियंत्रण किया जाएगा. सभी घाटों पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी. लोकल गोताखोर भी लगाए जाएंगे.


घाटों पर मेडिकल कैंप के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था


जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि सभी घाटों पर मेडिकल कैंप के साथ बड़े घाटों पर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी. महिला छठव्रती के लिए अस्थाई चेंजिंग रूम, सभी घाटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था एवं पार्किंग के साथ-साथ बेहतर रास्ता बनाने की तैयारी में जिला प्रशासन लगा है.


यह भी पढ़ें- Chhath 2023: पटना में छठ पूजा की तैयारी में जुटे अधिकारी, इस बार कम होंगे खतरनाक घाट, लगातार निरीक्षण कर रही टीम