Chhath Puja 2023 Special Train: जब भी छठ की बात होती है तो बिहार से बाहर रहने वालों के सामने सबसे बड़ी समस्या टिकट को लेकर होती है. बिहार के इस महान पर्व में हर कोई घर आना चाहता है. कई बार टिकट की वजह से भी लोग नहीं आ पाते हैं. रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन की सीटें तक फुल हो जाती हैं. हालांकि हर साल रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाई जाती है. एक बार फिर जयनगर और आनंद विहार टर्मिनल (Jaynagar-Anand Vihar Terminal) के बीच एक जोड़ी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन (Chhath Puja Special Train) चलाने का निर्णय लिया गया है.


इस रूट से होकर चलेगी यह छठ स्पेशल ट्रेन


छठ पूजा के उपरांत यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए रेलवे ने दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते स्पेशल ट्रेन के परिचालन का निर्णिय लिया है. ऐसे में दिल्ली से बिहार आने वालों के लिए इस ट्रेन का लाभ मिल सकेगा. जिन यात्रियों को इस रूट पर वो इससे आ सकते हैं.


जानिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का टाइम-टेबल


05557 जयनगर-आनंद विहार छठ स्पेशलगाड़ी संख्या 05557 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल दिनांक 21.11.2023 से 05.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को जयनगर से 06.00 बजे खुलकर 06.28 बजे मधुबनी, 07.20 बजे दरभंगा, 08.25 बजे समस्तीपुर, 09.45 बजे मुजफ्फरपुर, 10.40 बजे हाजीपुर रूकते हुए अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.


05558 आनंद विहार-जयनगर छठ स्पेशल: गाड़ी संख्या 05558 आनंद विहार-जयनगर स्पेशल दिनांक 22.11.2023 से 06.12.2023 तक प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार से 07.30 बजे खुलकर अगले दिन 01.10 बजे हाजीपुर, 02.10 बजे मुफ्फरपुर, 03.20 बजे समस्तीपुर, 04.40 बजे दरभंगा, 05.30 बजे मधुबनी रुकते हुए 06.30 बजे जयनगर पहुंचेगी.


अप एवं डाउन दिशा में यह पूजा स्पेशल ट्रेन उपरोक्त स्टेशनों के साथ ही छपरा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद एवं गाजियाबाद स्टेशनों पर भी रुकेगी. इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच तथा एसएलआर के 02 कोच होंगे. इसकी जानकारी पुमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है. इसके पहले भी कई पूजा स्पेशल ट्रेनों की रेलवे की ओर से सूचना जारी की गई है. आने वाले वक्त में और स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.


यह भी पढ़ें- Bihar News: झाझा-देवघर के बीच नई स्पेशल पैसेंजर ट्रेन, पटना-झाझा मेमू भी देवघर तक जाएगी, देखें पूरी डिटेल्स