Bihar Chhath Puja 2024 Highlight: छठ पूजा को लेकर बिहार में जोरों पर उत्साह, बढ़ी घाटों की रौनक
Bihar Chhath Puja 2024 Updates: महापर्व छठ के नजदीक आते ही झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के साथ ही देश के दूसरे हिस्सों में भी इसकी अनुभूति होने लगी है. आज ’नहाय-खाय’ के साथ इसकी शुरुआत हो गई.
LIVE
![Bihar Chhath Puja 2024 Highlight: छठ पूजा को लेकर बिहार में जोरों पर उत्साह, बढ़ी घाटों की रौनक Bihar Chhath Puja 2024 Highlight: छठ पूजा को लेकर बिहार में जोरों पर उत्साह, बढ़ी घाटों की रौनक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/05/4aec82d4944aeb76764287adfdb7fbd61730803548981624_original.jpg)
Background
Chhath Puja 2024: भागलपुर में छठ घाट को सजाया गया आकर्षक, मन मोहा
भागलपुर में गंगे परियोजना के तहत विकसित गंगा किनारे के घाट शाम के समय काफी आकर्षक हो गए हैं. इस साल छठ व्रतियों के लिए बरारी सीढ़ी घाट, ठाकुर बाड़ी घाट और बूढ़ानाथ घाट को काफी सुविधाजनक बनाया गया है. तीनों घाटों पर सोलर लाइट भी लगाई गई है, जिससे रोशनी होने पर खूबसूरत माहौल बन रहा है.
Bhagalpur, Bihar: The ghats along the Ganga, developed under the Namami Gange project, have become quite attractive in the evening. The Barari Sidi Ghat, Thakur Bari Ghat, and Budhanath Ghat have been made very convenient for Chhath devotees this year. Solar lights have also been… pic.twitter.com/7x7yt4F4X0
— IANS (@ians_india) November 5, 2024
Bihar Chhath Puja 2024: छठ को लेकर नवादा में प्रशासन अलर्ट, डीएम ने की बैठक
लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर नवादा डीआरडीए सभागार में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था से संबंधित ब्रीफिंग की गई. जिलाधिकारी ने कहा कि छठ महापर्व को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मुख्यतः दो बातों पर विशेष बल देने की आवश्यकता है- पहला स्वच्छता एवं दूसरा भीड़ नियंत्रण.
Chhath Puja News 2024: पवन सिंह रोहतास के देव सूर्य मंदिर पहुंचे, फैंस हुए बैकाबू
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने रोहतास के नोखा में देव सूर्य मंदिर का दौरा किया. पवन सिंह की एक झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई थी. फैंस सुबह से ही पवन सिंह के आने का इंतजार कर रहे थे. वहीं, इस दौरान पवन सिंह ने छठ घाट का भी निरीक्षण किया.
Bihar Chhath Puja: 'व्यवस्था अच्छी है', छठ घाटों का सांसद मीसा भारती ने किया निरीक्षण
छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान सांसद मीसा भारती ने कहा कि हम लोग छठ के घाट के निरीक्षण के लिए आए थे. व्यवस्था अच्छी है. हम सूर्य भगवान के मंदिर आए और उनका आशीर्वाद लिया. हमने भगवान से कामना की है कि बिहार के सभी लोग अच्छे से छठ मनाएं और सभी लोग अपने-अपने परिवार के साथ अच्छे से छठ मनाकर अपने घरों की ओर प्रस्थान करें.
Bihar Chhath Puja 2024: पटना में घाटों का मंत्री नितिन नवीन ने किया निरीक्षण, कहा- की गई हैं पूरी व्यवस्था
बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने छठ पूजा को लेकर स्टीमर से पर्यटन घाट से लेकर कंगन घाट तक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने दशहरा के बाद से ही छठ की तैयारी शुरू कर दी थी. नगर निगम और उसकी पूरी टीम ने मुस्तैदी से काम किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के आधार पर सारी तैयारियां की गई हैं. मुख्यमंत्री ने खुद घाटों का निरीक्षण किया है. हमारा पूरा प्रयास है कि छठ व्रतियों को सभी सुविधाएं मिलें. हमने कुछ घाटों को अयोग्य घोषित किया है. बाकी सभी घाटों पर व्यवस्थाएं कर दी गई हैं.
#WATCH पटना: बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने कहा, "हमने दशहरा के बाद से ही छठ की तैयारी शुरू कर दी थी... नगर निगम और उसकी पूरी टीम ने मुस्तैदी से काम किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के आधार पर सारी तैयारियां की गई हैं। मुख्यमंत्री ने खुद घाटों का निरीक्षण किया… pic.twitter.com/LOlYEXXOMT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 5, 2024
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)