Bihar Chhath Puja 2024 Highlight: छठ पूजा को लेकर बिहार में जोरों पर उत्साह, बढ़ी घाटों की रौनक

Bihar Chhath Puja 2024 Updates: महापर्व छठ के नजदीक आते ही झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के साथ ही देश के दूसरे हिस्सों में भी इसकी अनुभूति होने लगी है. आज ’नहाय-खाय’ के साथ इसकी शुरुआत हो गई.

एबीपी बिहार डेस्क Last Updated: 05 Nov 2024 09:46 PM
Chhath Puja 2024: भागलपुर में छठ घाट को सजाया गया आकर्षक, मन मोहा

भागलपुर में गंगे परियोजना के तहत विकसित गंगा किनारे के घाट शाम के समय काफी आकर्षक हो गए हैं. इस साल छठ व्रतियों के लिए बरारी सीढ़ी घाट, ठाकुर बाड़ी घाट और बूढ़ानाथ घाट को काफी सुविधाजनक बनाया गया है. तीनों घाटों पर सोलर लाइट भी लगाई गई है, जिससे रोशनी होने पर खूबसूरत माहौल बन रहा है.





Bihar Chhath Puja 2024: छठ को लेकर नवादा में प्रशासन अलर्ट, डीएम ने की बैठक

लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर नवादा डीआरडीए सभागार में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था से संबंधित ब्रीफिंग की गई. जिलाधिकारी ने कहा कि छठ महापर्व को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मुख्यतः दो बातों पर विशेष बल देने की आवश्यकता है- पहला स्वच्छता एवं दूसरा भीड़ नियंत्रण.

Chhath Puja News 2024: पवन सिंह रोहतास के देव सूर्य मंदिर पहुंचे, फैंस हुए बैकाबू

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने रोहतास के नोखा में देव सूर्य मंदिर का दौरा किया. पवन सिंह की एक झलक पाने के लिए फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई थी. फैंस सुबह से ही पवन सिंह के आने का इंतजार कर रहे थे. वहीं, इस दौरान पवन सिंह ने छठ घाट का भी निरीक्षण किया.

Bihar Chhath Puja: 'व्यवस्था अच्छी है', छठ घाटों का सांसद मीसा भारती ने किया निरीक्षण

छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान सांसद मीसा भारती ने कहा कि हम लोग छठ के घाट के निरीक्षण के लिए आए थे. व्यवस्था अच्छी है. हम सूर्य भगवान के मंदिर आए और उनका आशीर्वाद लिया. हमने भगवान से कामना की है कि बिहार के सभी लोग अच्छे से छठ मनाएं और सभी लोग अपने-अपने परिवार के साथ अच्छे से छठ मनाकर अपने घरों की ओर प्रस्थान करें.

Bihar Chhath Puja 2024: पटना में घाटों का मंत्री नितिन नवीन ने किया निरीक्षण, कहा- की गई हैं पूरी व्यवस्था

बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने छठ पूजा को लेकर स्टीमर से पर्यटन घाट से लेकर कंगन घाट तक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने दशहरा के बाद से ही छठ की तैयारी शुरू कर दी थी. नगर निगम और उसकी पूरी टीम ने मुस्तैदी से काम किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के आधार पर सारी तैयारियां की गई हैं. मुख्यमंत्री ने खुद घाटों का निरीक्षण किया है. हमारा पूरा प्रयास है कि छठ व्रतियों को सभी सुविधाएं मिलें. हमने कुछ घाटों को अयोग्य घोषित किया है. बाकी सभी घाटों पर व्यवस्थाएं कर दी गई हैं.





Bihar Chhath Puja News: पटना नगर निगम ने घाटों पर की पूरी तैयारी, बनाया सेल्फी प्वाइंट

पटना नगर निगम ने कार्तिक छठ के लिए घाटों का निर्माण, बैरिकेडिंग, संपर्क पथ निर्माण सहित सफाई एवं सजावट का कार्य किया है. इसके साथ ही पहली बार सभी घाटों पर प्रवेश के लिए स्वच्छता द्वार का भी निर्माण कराया गया है. आकर्षक फुल, लाइटिंग एवं विशेष सजावट के साथ-साथ घाटों पर स्वच्छता के महापर्व की सेल्फी प्वाइंट भी तैयार की गई है.



Bihar Chhath Puja 2024: छठ के सामानों से सजा पूरा बाजार, मॉल में भी दिखी तैयारी

छठ पूजा के मौके पर बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है. छठ पूजा के सामान स्थानीय बाजारों से लेकर मॉल तक पहुंच रहे हैं, जहां त्योहार के लिए जरूरी सभी सामान बेचने के लिए विशेष काउंटर बनाए गए हैं. वहीं, एक ग्राहक ने बताया, 'हम मॉल इसलिए आना पसंद करते हैं क्योंकि छठ पूजा के लिए यहां बेहतरीन तैयारियां की जाती हैं.'





Bihar Chhath Puja News: छठ को लेकर बाजारों में बढ़ी भीड़, पटना में बदलेगा ट्रैफिक रूट

Bihar Chhath Puja News: छठ पूजा को लेकर पटना के बाजारों में भीड़ बढ़ गई है. इसे देखते हुए पटना प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. वहीं, छठ पर्व के दिन पटना में यातायात रूट चेंज किया गया है. इसकी जानकारी पुलिस ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर दी है. छठ पर्व के दिन कहीं निकलने से पहले यातायात रूट जरूर जान लें.





Bihar Chhath Puja 2024: छठ पूजा की हर तरफ धूम, मीसा भारती संग लालू यादव पहुंचे उलार सूर्य मंदिर

आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनकी बेटी और सांसद मीसा भारती ने छठ पूजा उत्सव के अवसर पर पटना के पालीगंज के उलार सूर्य मंदिर का दौरा किया. इस दौरान समर्थकों और स्थानीय लोगों की काफी भीड़ रही.





Bihar Chhath Puja 2024 News: दानापुर में पीपा पुल नहीं बनने से व्रतियों की बढ़ी परेशानी, एक्शन में मीसा भारती

दानापुर में पीपा पुल नहीं बनने पर आरजेडी सांसद मीसा भारती ने कहा, "हमारे संज्ञान में आया है कि हर साल छठ पर्व के दौरान पीपा पुल को खोला जाता है. हालांकि, मौजूदा प्रशासन को यह स्पष्ट करना चाहिए कि इस साल ऐसा क्यों नहीं किया गया, क्योंकि इससे श्रद्धालुओं को असुविधा होती है. हम संबंधित अधिकारियों के साथ इस पर चर्चा कर रहे हैं, क्योंकि सरकार के लिए इन मुद्दों को संबोधित करना महत्वपूर्ण है.'

Bihar Chhath Puja 2024 News: दानापुर में लोगों का फूटा गुस्सा, अभी तक नहीं जुड़ा है पीपा पुल

छठ पूजा से पहले राजधानी पटना के दानापुर में पीपा पुल अभी तक नहीं जुड़ने से लोग निराश हैं. पुल न होने के कारण लोग आवागमन के लिए नावों पर निर्भर हैं. इस पर ग्रामीणों ने कहा कि आमतौर पर हर साल पुल जुड़ जाता था, लेकिन इस साल यह अभी तक पूरा नहीं हुआ है. छठ के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. 

Bihar Chhath Puja 2024: कटिहार के काढ़ागोला गंगा घाट पर उमड़ा जनसैलाब, स्नान करने पहुंचे श्रद्धालु

कटिहार के बरारी प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक काढ़ागोला गंगा घाट पर लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर दो दिनो से श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. कटिहार के साथ-साथ पूर्णिया, अररिया और किशनगंज सहित कई जिलों के लोग छठ महापर्व को लेकर काढ़ागोला गंगा घाट पर स्नान करने के लिए दो दिनों से लगातार पहुंच रहे हैं.

Chhath Puja 2024 Updates: कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने नवादा में छठ घाटों किया निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश

बिहार के नवादा में कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने छठ घाटों का निरीक्षण किया. जहां सफाई वह अन्य कार्य को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह का कोई परेशानी छठ पूजा में किसी को नहीं हो. 

Chhath Puja 2024 News: नहाय खाय को लेकर बाजार में बढ़ी भीड़, सब्जियों का बढ़ा भाव

नहाय खाय को लेकर पटना के सब्जी बाजार में आज से ही रौनक देखने को मिल रही है. छठ व्रती और उनके परिवार के अन्य सदस्य लोग नहाए खाय में उपयोग होने वाले सब्जियों की खरीदारी करते नजर आए. छठ में उपयोग होने वाले सब्जियों का भाव भी चढ़ा हुआ है.

Chhath Puja 2024 News: छठ पूजा करने के लिए घरों तक पहुंचेगा गंगाजल

पटना में घर या अपार्टमेंट की छत पर छठ पूजा करने वाले परिवारों के लिए जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किया है. जिला प्रशासन टैंकर के माध्यम से पवित्र गंगाजल लोगों के घरों, सोसायटीज एवं कॉलोनियों में श्रद्धालुओं और छठव्रतियों के लिए पहुंचाएगा. पटना नगर निगम के टैंकरों को विभिन्न वार्ड में भेजा जाएगा, जिससे लोगों को छठ करने के लिए गंगाजल उपलब्ध हो सके.

Chhath Puja 2024 News: पटना में छठ घाटों का डीएम ने किया निरीक्षण

पटना के डीएम और एसएसपी ने छठ महापर्व 2024 की तैयारियों को लेकर पार्कों और तालाबों के घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण को लेकर पटना के डीएम ने कहा कि पीएमसी क्षेत्र में लगभग 102 गंगा घाटों और जिले में कुल लगभग 550 घाटों के अलावा 63 तालाबों और 45 पार्कों में प्रोटोकॉल और सुरक्षा के स्थापित मापदंडों के अनुरूप विशेष रूप से व्यवस्थाएं लागू हैं.





Chhath Puja News: सातवें आसमान पर चढ़ा हवाई किराया, यात्री परेशान

Chhath Puja 2024: छठ पूजा को लेकर देशभर से बिहार जाने वाली फ्लाइट्स के टिकट के दाम कई गुना बढ़ गए हैं. अहमदाबाद, दिल्ली, बैंगलोर समेत कई शहरों से बिहार की ओर आने वाली फ्लाइट्स के किराए में जबरदस्त उछाल आया है.

Chhath Puja 2024 Updates: छठ पर्व को लेकर आपदा प्रबंधन अलर्ट, तैयारी में जुटा

Chhath Puja 2024 News: पटना जिला प्रशासन ने छठ महापर्व 2024 के अवसर पर श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों की सुविधा के लिए छठ घाटों पर सभी नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित किया है. आपदा प्रबंधन किसी भी तरह की आपदा की आकस्मिकता से निपटने के लिए है. इसको लेकर जानकारी भी साझा की गई है.





Bihar Chhath Puja 2024 Updates: बाजारों में छठ के सामानों को लेकर बढ़ी भीड़

Bihar Chhath Puja 2024: लाखों लोगों की आस्था का प्रतीक छठ महापर्व की पूजन सामग्री में कई तरह की चीजें शामिल होती हैं. जैसे- दउरा, सुथनी, पांच ईख, सुथनी, शकरकंद, गन्ना. छठ पर्व में दउरा को छठी मैया की पूजा के दौरान उपयोग किया जाता है. वहीं, सामानों की खरीदारी को लेकर बाजारों में लोगों की भीड़ भढ़ गई है.

Chhath Puja 2024: पटना में 124 कैमरे से की जाएगी छठ घाट की निगरानी

छठ महापर्व के अवसर पर गंगा घाट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ता है और ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था पर प्रशासन अलर्ट है. पटना के गंगा घाट पर 124 कैमर लगे हैं. इन कैमरों से सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी. 

बैकग्राउंड

Bihar Chhath Puja 2024: बिहार में मंगलवार को ’नहाय-खाय’ के साथ ही चार दिनों तक चलने वाला लोकआस्था का महापर्व छठ प्रारंभ हो गया. पहले दिन पटना के गंगा तटों पर सुबह से ही छठव्रतियों की भीड़ उमड़ने लगी. चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व को बिहार, यूपी, झारखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मनाया जाता है. यह पर्व सांप्रदायिक सौहार्द को भी प्रदर्शित करता है. 


छठ एक ऐसा महापर्व है, जिसमें उगते सूर्य के साथ-साथ डूबते सूर्य की भी पूजा की जाती है. व्रतियों के परिवारों के अलावा बाजार में भी इसकी चहल-पहल दिखने लगी है. भगवान भुवन भास्कर और छठी मैया की उपासना का यह पारंपरिक पर्व हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में मनाया जाता है. दिवाली के बाद से ही इसकी तैयारी शुरू हो जाती है.


नहाय-खाय से शुरू होती है छठ पूजा


छठ पूजा में विशेष रूप से उपवास किया जाता है. इस अवसर पर लोग नदी, तालाब या किसी जल स्रोत के किनारे जाकर पूजा करते हैं. छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय से होती है, इस दिन श्रद्धालु स्नान करके विशेष पकवान बनाते हैं, जिसमें चावल, चना का दाल और कद्दू की सब्जी शामिल है. दूसरे दिन, जिसे 'खरना' कहा जाता है, उपवास रखकर शाम को खीर का प्रसाद बनाया जाता है. इसी प्रसाद को खाने के बाद शुरू होता है निर्जला व्रत. तीसरे दिन, श्रद्धालु नदियों के किनारे जाकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं और फिर चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के पश्चात परिवार के सभी सदस्य प्रसाद ग्रहण करते हैं.


छठ पूजा को लेकर बिहार में रहता है काफी उत्साह


बिहारी समाज के अनुसार छठ पूजा सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और परंपरा की एक अमूल्य धरोहर है. बिहार के लोग छठ पूजा को सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक उत्सव के रूप में मनाते हैं, जो भारतीय संस्कृति की गहराई को दर्शाता है.


ये भी पढ़ें: Chhath 2024: नहाय-खाय के साथ कल से छठ की शुरुआत, जानिए पटना में व्रतियों के लिए क्या है तैयारी

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.