Chhath Puja 2024 Wishes: 'ई हमार रउरा खातिर शुभकामना बा...', भोजपुरी में ऐसे दें अपनों को छठ पूजा की बधाई
Chhath Puja 2024 Wishes Message: इस बार 5 नवंबर को नहाय-खाय के साथ छठ की शुरुआत हो रही है और 8 नवंबर को सुबह के अर्घ्य के साथ इसका समापन होगा. इस मौके पर आप मैसेज के जरिए अपने चाहने वालों को बधाई दें.
Chhath Puja 2024: छठ पर्व को लेकर बिहार के लोगों में काफी उत्साह है. कल मंगलवार (05 नवंबर) से छठ पर्व की शुरूआत हो रही है. एसे में सभी रिश्तेदार और परिवार घरों में इक्कठा हो चुके हैं. हर घर में उत्साह देखने को मिल रहा है. छठ पूजा पर अपने करीबियों और रिश्तेदारों को खास संदेश भेजने के लिए हम आप को बताएंगे भोजपुरी के कुछ शुभकामना संदेश, जो आपको जरूर पसंद आएंगें. इस अवसर पर अगर आप भी अपने परिवार, रिश्तेदारों, दोस्तों को भेजने के लिए या अपने स्टेटस पर लगाने के लिए कोई शुभकामना संदेश ढूंढ रहे हैं, तो आप इन कोट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यहां देखें भोजपुरी के कुछ छठ पूजा के शुभकामना संदेश
1. सदा दूर रहीं गम की परछाईं से
कबो सामना न हो तन्हाई से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा होखे
इहे दुआ बा दिल के गहराई से
2. छठ पूजा आइल बनके उजाला
खुल जाए रउआ किस्मत के ताला
हमेशा रउआ पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
इहे दुआ करता आपके चाहने वाला
छठ पूजा के हार्दिक शुभकामना
3. छठ पूजा पर आप दीर्घायु हों और आपका कल्याण हो, ऐसी मेरी कामना है।”
आपको छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
4. छठ पूजा का पर्व आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाए आप सुखी रहें, ऐसी मेरी कामना है.
आपको छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
5. मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि इस छठ पूजा आपके सारे बिगड़े काम बन जाएं.”
आपको छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
6. ई छठी मईया के आशीर्वाद ह
रउरा हमरा के अंतहीन देख सकेनी
जे दोसरा से नफरत के पनाह राखेला
खाली हार ओह लोग के हाथ में आवेला
दोसरा के ख्याल राखे के चाहीं
छठवीं माई ओकरा पर हमेशा दयालु रहेली
7. घाट किनारे खड़े होकर करेंगे हम
सूर्य देव को नमन,
आओ मिलकर मनाएं छठ का त्योहार.
जय छठी मईया, नहाय खाय की शुभकामनाएं.
ये भी पढ़ेंः Chhath 2024: पटना में छठ पूजा के लिए गंगाजल लेकर घरों तक पहुंचेंगे नगर निगम के टैंकर, घाटों पर भी पूरी है व्यवस्था