Chhath 2022: 28 अक्टूबर यानी शुक्रवार से नहाय खाय (Nahay Khay 2022) के साथ छठ की शुरुआत हो रही है. 29 अक्टूबर को खरना (29 October Kharna 2022) है. वहीं 30 अक्टूबर को पहला अर्घ्य (30 October First Arghya 2022) है. जितना ही पावन यह पर्व है उतने अच्छे इसके गीत लगते हैं. शारदा सिन्हा (Sharda Sinha Chhath Geet) के गीतों का तो जवाब ही नहीं है. हालांकि शारदा सिन्हा समेत कई कलाकारों के नए गीत रिलीज हो चुके हैं. कल्पना पटवारी का भी नया गाना रिलीज हुआ है. हालांकि गाना पुराना ही लेकिन उसे नए अंदाज से कल्पना पटवारी ने गाया है.
कल्पना पटवारी की आवाज भी काफी बेहतरीन है. लोग हर साल उनके गाने का इंतजार करते हैं. कल्पना पटवारी ने नए अंदाज में जो गाना गाया है उसके बोल हैं- 'कांच ही बांस के बहंगिया'. इस गाने को उन्होंने यूट्यूब चैनल पर बीते बुधवार को ही रिलीज किया है. इस पुराने गाने को नए अंदाज में जहां कल्पना पटवारी ने आवाज दी है वहीं इसे खूबसूरत संगीत से सुशांत अस्थाना ने सजाया है.
आवाज की तारीफ कर रहे हैं लोग
इस गाने को रिलीज के बाद ज्यादा व्यूज तो नहीं मिला है लेकिन जो लोग कल्पना पटवारी को पसंद करते हैं या उनकी आवाज को पसंद करते हैं उन्हें यह गाना खूब पसंद आ रहा है. इस गाने को अब तक 40 हजार के आसपास व्यूज मिला है. वहीं कई लोगों ने यूट्यूब पर कमेंट कर गाने के साथ-साथ कल्पना पटवारी की आवाज की तारीफ भी की है.
बता दें कि असम की रहने वाली कल्पना पटवारी को कई अवार्ड मिल चुका है. भोजपुरी समेत कई भाषाओं में उन्होंने गीत गाया है. छठ के कई ऐसे गाने हैं जो काफी सुने गए हैं. उनके पुराने गानों को लाखों में व्यूज मिला है.
यह भी देखें- Chhath Puja New Song: सुनें खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का छठ गीत, रिलीज के साथ ही करने लगा ट्रेंड