Chhath Puja New Song: सुनें खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज का छठ गीत, रिलीज के साथ ही करने लगा ट्रेंड
Khesari Lal Yadav and Shilpi Raj Song: खेसाेरी लाल यादव के गाने का भोजपुरी से जुड़े लोगों काफी इंतजार रहता है. खेसारी का यह गाना 20 अक्टूबर को रिलीज किया गया है.
Chhath Geet 2022: छठ पूजा को लेकर बिहार में धूम है. लोक आस्था का यह पर्व 28 अक्टूबर को नहाय खाय से शुरू हो रहा है. 30 अक्टूबर को शाम का अर्घ्य है. बिहार में धूमधाम से मनाए जाने वाले इस पर्व के गीत भी मार्केट में जोरशोर से बजाए जा रहे हैं. भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया गाना भी रिलीज हो चुका है जो यूट्यूब पर ट्रेंड (YouTube Trend Song) भी कर रहा है.
खेसारी लाल यादव का छठ का गाना 20 अक्टूबर को रिलीज किया गया है जिसके बोल हैं- "जातानी बजारे धनी का का ले आएम". इस गाने को रिलीज के बाद इस गाने को लोगों ने इतना प्यार दिया है कि यह नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को आठ मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके थे. इस छठ गीत को सारे गामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है.
खेसारी के साथ स्क्रीन पर दिख रहीं शिल्पी राघवानी
खेसारी लाल यादव के साथ शिल्पी राज ने गाने में साथ दिया है. वहीं वीडियो की बात करें तो खेसारी के साथ शिल्पी राघवानी दिख रही हैं. शिल्पी राघवानी और खेसारी लाल की जोड़ी कमाल की लग रही है. इस गाने को पवन पांडेय ने लिखा है और आर्या शर्मा ने म्यूजिक दिया है. छठ का यह भोजपुरी गाना लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है.
एक और गाना 13 नंबर पर कर रहा ट्रेंड
खेसारी लाल यादव का एक और छठ का गाना है जो 13 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. गाने के बोल हैं- महिमा महान (Khesari Lal Yadav Mahima Mahan) जिसे 24 अक्टूबर को रिलीज किया गया है. इस गाने को भी यूट्यूब पर सारे गामा हम भोजपुरी से ही रिलीज किया गया है.
यह भी देखें- VIDEO: खेसारी लाल यादव ने मंदिर के गेट को लात से मारकर खोला! वीडियो वायरल, विवाद के बाद मांगी माफी