सीवान: बिहार के सीवान में दीपावली (Diwali) के बाद अब लोक आस्था का महान पर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2022) की तैयारी शुरू हो गई है. इस बार सीवान जेल के भीतर छठ व्रति बंदी कैदियों के लिए पूजा सामग्री से लेकर वस्त्र और सजाने तक की जिम्मेदारी जेल प्रशासन ने ली है. खास कर के इस बार जेल में बंद कुछ मुस्लिम महिला भी महापर्व छठ व्रत (Chhath Fasting) करेंगी. इसकी तैयारी को लेकर जेल अधीक्षक ने कई बातें कहीं हैं. जेल के अंदर ही छठ कैदी व्रतियों के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे.


जेल में बंद मुस्लिम महिला भी करेंगी छठ व्रत


सीवान जेल में बंद रुखसाना ने पिछले साल  में छठ पर्व की मन्नत रखी थी. इसके बाद उसने उपवास रख कर छठ व्रत किया था. वह इस बार भी छठ व्रत कर सकती है. इस संबंध में जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि इस बार तकरीबन 12 से 15 छठव्रती महिला/पुरुष हैं जो इस महापर्व को करेंगे. इसके लिए जेल के भीतर ही अर्घ्य देने के लिए छोटा सा तालाब और पूजा सामग्री की व्यवस्था जेल प्रशासन करेगी. इसके अलावा भी सभी जरूरी चीजें जेल प्रशासन उपलब्ध करवाएगा.


इस साल 10 से 15 कैदी कर सकते छठ


उन्होंने यह भी बताया कि जेल का एक हिस्सा जो छठ करने के लिए होगा उसे काफी अच्छे से सजाया भी जाएगा. वहीं जेल प्रशासन के द्वारा लाइटिंग व नए कपड़े भी उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि जेल में बंद छठ व्रतियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो. पिछली बार 2021 में भी जेल में बंद कई कैदियों ने छठ पर्व किया था. उस साल संख्या करीब आठ से 10 थी. इस बार छठ व्रतियों की संख्या करीब 10 से 15 तक हो सकती है. इसमें कुछ मुस्लिम छठव्रती महिला भी शामिल हो सकती हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar: DGP के साथ फ्रॉड करने वाला अभिषेक CM नीतीश के सामने हाथ जोड़ता दिखा, वायरल फोटो देख BJP ने मुख्यमंत्री पर लगाए ये आरोप