Chhath 2024: तेंदुआ के खौफ के बीच होगा छठ? बिहटा के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर घाट पर जाने से पहले पढ़ लें खबर
Chhath Puja 2024: बिहटा में स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर में छठ पूजा पर काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं. जिला प्रशासन की टीम तेंदुआ के खौफ में ही छठ को लेकर विशेष तैयारी कर रही है.
Bihta Surya Mandir Ghat: पटना से सटे बिहटा के केंद्रीय विद्यालय परिसर में 25 अक्टूबर को तेंदुआ दिखा था. सीसीटीवी में कैद तस्वीर वायरल होने के बाद बिहटा के लोगों में खौफ है. जिस जगह पर तेंदुआ घूम रहा था उसके पास में ही ऐतिहासिक सूर्य मंदिर और तालाब है. छठ पूजा पर दूर-दूर से लोग आते हैं. 30 अक्टूबर को भी तेंदुआ तालाब के पास घूमता दिखा है. इस बीच सबसे बड़ी बात है कि इस बार यहां छठ कैसे होगा?
जिला प्रशासन की टीम तेंदुआ के खौफ में ही छठ को लेकर विशेष तैयारी कर रही है. छठ घाट की साफ-सफाई और रंग-रोगन से लेकर अन्य सारी व्यवस्था की जा रही है. सफाई कर्मी वनरक्षक और स्थानीय पुलिस की निगरानी में काम कर रहे हैं. 24 घंटे यहां वनरक्षक की तैनाती कर दी गई है. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर बीते रविवार (03 नवंबर) को बिहटा एयरफोर्स स्टेशन स्थित सूर्य मंदिर छठ घाट पर दानापुर एसडीओ, वन रेंज अधिकारी, एयरफोर्स के सुरक्षा अधिकारी ने एक साथ निरीक्षण किया.
तेंदुआ को पकड़ने का किया जा रहा प्रयास
अधिकारियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से राय-विचार कर बताया कि वन अधिकारी और जिला प्रशासन की ओर से तेंदुआ को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. वन विभाग की ओर से पांच कैमरे और दो ट्रैप लगाए गए हैं. शाम, रात और सुबह में गश्त के लिए टीम बनाई गई है. डीएफओ खुद प्रतिदिन गश्त कर रहे हैं. इसके अलावा एयरफोर्स स्टेशन के कैमरों से भी निगरानी की जा रही है.
दानापुर एसडीओ ने बताया कि स्थिति पर प्रशासन की नजर है. तेंदुआ के पकड़े जाने तक सूर्य मंदिर में छठ पूजा की तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद बिहटा के सफाई कर्मचारियों द्वारा वन रक्षक, स्थानीय पुलिस एवं वायु सेना की निगरानी में परिसर के अंदर स्थित तालाब की सफाई कराने का फैसला लिया गया है. क्योंकि सूर्य मंदिर तालाब के पास तेंदुआ अक्सर देखा जा रहा है.
एयरफोर्स स्टेशन के बाहर गांवों को किया गया अलर्ट
बताया जाता है कि एयरफोर्स कैंपस के बाहर अभी तक तेंदुआ नहीं देखा गया है. सुरक्षा की दृष्टि से कैंपस में स्थित तीन स्कूलों को बंद कर दिया गया है. एयरफोर्स स्टेशन के बाहर स्थित गांवों को अलर्ट कर दिया गया है. वन, प्रशासन और पुलिस की टीम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है.
यह भी पढ़ें- 'RSS-BJP की शह पर मस्जिदों पर फहराए जाते हैं झंडा', भागलपुर की घटना पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान