Chhath Song 2021: दिवाली से पहले छठ के गीतों से गूंज रहा बिहार, सुनें पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के ये गाने
इस बार नए गीत को सुनना चाहते हैं तो पवन सिंह और सोनू निगम के गाने को सुन सकते हैं. इसके अलावा पुराने पारंपरिक गीतों को सुनना चाहते हैं तो शारदा सिन्हा के गीत सुन सकते हैं.
Chhath Puja 2021: बिहार ही नहीं बल्कि देश भर में छठ की छटा दिखती है. छठ में कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन बिहार में दिवाली से पहले ही छठ गीतों की धूम है. दिवाली के पहले ही कई कलाकार के गीत आ गए हैं जिसे लोग इन दिनों खूब सुन रहे हैं. हालांकि छठ पर हर साल नए-नए कलाकारों के गीत आते हैं लेकिन आज भी कुछ ऐसे सिंगर हैं जिन्हें छठ के गीतों के लिए खासकर जाना जाता है यो लोग उनके ही गाने सुनना पसंद करते हैं. आइए जानते हैं इस साल के कुछ लोकगीत और वैसे सिंगर के बारे में जिन्हें लोग सुनना पसंद कर रहे हैं.
इस बार अगर आप नए छठ गीत सुनना चाहते हैं तो पवन सिंह के ‘चल भउजी हाली, हाली’ सुन सकते हैं. इस गाने की खास बात है कि पवन सिंह के साथ इस गाने को बॉलीवुड के सिंगर सोनू निगम ने भी गाया है. इस गाने को यृट्यूब पर एक नवंबर को रिलीज किया गया है. स्टोरी लिखे जाने तक इस गाने को 5.7 मिलियन व्यूज मिल चुके थे. गाने में पवन सिंह के साथ सोनू निगम का वीडियो भी है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. इस गीत को अरुण बिहार ने लिखा है.
खेसारी लाल यादव छठ गीत 2021
भोजपुरी में पवन सिंह के अलावा खेसारी लाल यादव के गीतों का भी भोजपुरी से जुड़े लोगों को खूब इंतजार रहता है. इस बार खेसारी लाल का नया छठ गीत आ चुका है. खेसारी लाल का गाना ‘घूंटी भर मोर धोती भीजे’ 22 अक्टूबर को यू-ट्यूब पर रिलीज किया गया है. इसे अबतक 5.4 मिलियन व्यूज मिला है. इस गाने को भी आप यूट्यूब पर सुन सकते हैं. इस गीत को अखिलेश कश्यप ने लिखा है.
छठ पर हर साल बजने वाले गीत
दरअसल, छठ पर कई ऐसे गीत हैं जिसे एक-दो नहीं बल्कि कई सिंगर उसे गा चुके हैं. कुछ वैसे ही गीतों के नीचे लिस्ट हैं जिसे आप सुन सकते हैं. यह सभी गाने आपको यू-ट्यूब पर मिल जाएंगे. इनके अलावा आप शारदा सिन्हा, अनुराधा पौडवाल, अरविंद अकेला कल्लू के गीतों को सुन सकते हैं.
हर साल बजने वाले गानों की लिस्ट
केलवा के पात पर
हो दीनानाथ
ऊगिहें सूरज गोसाइयां हे
हे छठी मैया
उग हे सूरज देव