Chhattisgarh News: सूरजपुर में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप वैन पलटने से चार की मौत और हुए 24 लोग घायल
Raipur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) जिलें में शुक्रवार रात एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ. इस सड़क हादसे में चार की मौत हुई जबकि 24 लोग घायल हुए हैं.
Surajpur Road Accident News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) जिलें में शुक्रवार रात एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ. इस सड़क हादसे में चार की मौत हुई जबकि 24 लोग घायल हुए हैं. इन घाटलों में से दो की हालत काफी नाजुक बताई जाती है. ये सड़क हादसा पिकअप वैन के पलट जाने के कारण हुआ है. ये लोग वैन से शिवपुर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.
कैसे हुई घटना
सूरजपुर में एक पिकप वैन पलट जाने से बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में चार की मौत हुई है, वहीं 24 लोग घायल हैं जिसमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जाता है कि शिवपुर गांव के शादी समारोह में शामिल होने ये लोग जा रहे थे. ड्राइवर गाड़ी काफी तेज चला रहा था. जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खांई में जा गिरी. अनियंत्रित गाड़ी पलट गई और उसके नीचे कई लोग दब गए. जिसके बाद घटना स्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई जिसमें से तीन महिलाएं हैं.
कहां हो रहा है इलाज
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि गाड़ी ओवर लोड़ थी जिसके कारण गाड़ी पलट गई है. अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि कहीं गाड़ी के ड्राइवर ने शराब का सेवन तो नहीं किया था. गाड़ी का ड्राइवर अभी अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को घटना स्थल से 40 किमी दूर अंबिकापुर (Ambikapur) के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: स्वतंत्र देव सिंह बोले- ईद-बकरीद पर बिजली रहती थी, कांवड़ यात्रा पर लगती थी रोक