Chicken Pox Outbreak: बिहार में यहां चिकन पॉक्स से प्रभावित हैं सैकड़ों लोग, स्वास्थ्य विभाग से लगा रहे मदद की गुहार
Katihar News: बीमारी से प्रभावित लोगों ने बताया कि दो महीने पहले गांव में एक व्यक्ति को पहले चिकन पॉक्स हुआ था. देखते ही देखते अब पूरे गांव में यह बीमारी फ़ैल गई है.
![Chicken Pox Outbreak: बिहार में यहां चिकन पॉक्स से प्रभावित हैं सैकड़ों लोग, स्वास्थ्य विभाग से लगा रहे मदद की गुहार Chicken Pox Outbreak Katihar: Hundreds of people affected by chicken pox here in Bihar, seeking help from the health department ann Chicken Pox Outbreak: बिहार में यहां चिकन पॉक्स से प्रभावित हैं सैकड़ों लोग, स्वास्थ्य विभाग से लगा रहे मदद की गुहार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/ffd72a5dfdd1cc196b00c9ea9d7875181678533879391576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कटिहार: जिले के कोढ़ा प्रखंड के भटवाड़ा गांव में चिकन पॉक्स का प्रकोप बढ़ते जा रहा है. इस गांव में बीमारी के प्रकोप से आधा दर्जन से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं. छोटे-छोटे बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. चिकन पॉक्स से प्रभावित लोगों ने बताया कि पिछले दो माह से गांव में चिकन पॉक्स का मामला सामने आया है. इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव नहीं पहुंची और इस बीमारी पर ध्यान नहीं दे रही है.
स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम अभी तक नहीं पहुंची
बीमारी से प्रभावित लोगों ने बताया कि दो महीने पहले गांव में एक व्यक्ति को पहले चिकन पॉक्स हुआ था. देखते ही देखते अब पूरे गांव में यह बीमारी फ़ैल गई है. लोगों का कहना है कि अधिकांश घरों में कोई न कोई व्यक्ति चिकन पॉक्स से ग्रसित है. ग्रामीण तुलसी राय ने बताया कि दो फरवरी से ही हमारे घरों में सभी परिवार चेचक से प्रभावित हैं. अजीत कुमार राय ने बताया कि हमारी फैमिली दो महीने से इस बीमारी से जूझ रही है. भटवाड़ा पंचायत में यह बीमारी तेजी से फैल रही है. इस गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग इसके शिकार हो रहे. स्वास्थ्य विभाग की कोई टीम अभी तक नहीं पहुंची है.
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को एक्शन लेना होगा
जीविका दीदी प्रमिला देवी ने बताया कि परिवार में तीन बच्चे पहले ही इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. एक और बच्चे के ऊपर भी इस बीमारी का लक्षण दिख रहा है. अब तक स्वास्थ्य विभाग के कोई भी कर्मी भटवाड़ा पंचायत में नहीं पहुंचे हैं. करीब दस दर्जन से अधिक लोग चिकन पॉक्स के शिकार हैं. मरीजों ने भटवाड़ा गांव में स्वास्थ्य टीम भेजे जाने की मांग की है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया गया तो शहर भर में चिकन पॉक्स होने की संभावना बन सकती है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर का इंतजार करते दिखे लेकिन डॉक्टर गायब थे.
यह भी पढ़ें- Patna News: बिहार में विनष्ट शराब की बोतल से बनाई जा रहीं चूड़ियां, हजारों महिलाओं को शराबबंदी के चलते मिला रोजगार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)