बर्ड फ्लू की आहट के बाद गिरने लगे चिकन के दाम, बिहार में अलर्ट जारी
बर्ड फ्लू की आहट के बाद चिकन के भाव गिरने लगे हैं. पटना में 125 रुपये प्रतिकिलो बिकने वाला चिकन थोक भाव एक सौ रुपये तक पहुंच गया है.
पटना: कई राज्यों में बर्ड फ्लू की हालिया रिपोर्ट के बाद बिहार में भी इसे लेकर अलर्ट कर दिया गया है. पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने दूसरे प्रदेशों में बर्ड फ्लू फैलने की सूचना मिलते ही पशुपालन पदाधिकारियों को ऐहतियातन सभी तैयारी रखने और सचेत रहने का निर्देश दिया है. विभाग द्वारा जिला पशुपालन अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि कहीं से भी ऐसी कोई सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल विभाग को बताएं और आवश्यक कदम उठाएं. वहीं दूसरी तरफ बर्ड फ्लू की खबर के बाद राजधानी में चिकन के भाव गिरने लगे हैं.
विभाग ने कहा है कि बिहार में कहीं से भी इसकी कोई सूचना नहीं है, पर ऐहतियातन अलर्ट किया गया है. विभाग ने इसके लिए एक कोषांग बनाया है, जहां फोन पर 24 घंटे ऐसी किसी प्रकार की सूचना देने के लिए कहा गया है. इधर, अतिसंवेदनशील माने जाने वाले पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान (चिड़ियाघर) में भी एहतियात बरती जा रही है. उद्यान विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि पक्षियों के केज में दवा का छिड़काव करवाया जा रहा है व एक केज के कर्मचारियों को दूसरे केज में नहीं जाने के निर्देश दिए गए हैं.
गिरने लगे हैं चिकन के भाव
उन्होंने कहा कि पक्षियों के केजों के बाहर ब्लीचिंग के छिड़काव किए गए हैं. उल्लेखनीय है कि साल 2018 में जैविक उद्यान में मोर सहित आठ पक्षियों की मौत हो गई थी. इसके बाद करीब डेढ़ महीने तक आम लोगों के लिए उद्यान को बंद कर दिया गया था.
इधर, बर्ड फ्लू की आहट के बाद चिकन के भाव गिरने लगे हैं. पटना में 125 रुपये प्रतिकिलो बिकने वाला चिकन थोक भाव एक सौ रुपये तक पहुंच गया है. बर्ड फ्लू की आशंका के कारण चिकन की मांग भी कम हो गई है, जिसका असर चिकन व्यवसायियों पर पड़ा है.
यह भी पढ़ें-
कांग्रेस के नए प्रभारी के लिए आसान नहीं बिहार की डगर, ये हैं चुनौतियां