Bihar News: भागलपुर के नौगछिया के इस्माइलपुर बिंदटोली के ध्वस्त तटबंध का मुआयना करने के दौरान शनिवार को कटिहार के मुख्य अभियंता बाढ़ में बह गए. फ्लड फाइटिंग डिवीजन कटिहार के मुख्य अभियंता अनवर जमील लगातार कैंप कर रहे हैं. ध्वस्त तटबंध का मुआयना करने के दौरान गंगा नदी की तेज धारा में बह गए. हालांकि तत्काल एनडीआरएफ की टीम ने उन्हें बचा लिया. चीफ इंजीनियर सुरक्षित हैं. वहीं, इस घटना की पूरे जिले में काफी चर्चा हो रही है.
एनडीआरएफ की टीम के साथ पहुंचे थे मुआयना करने
मुख्य अभियंता अनवर जमील स्पेयर संख्या 9 पर हो रहे कटाव का जायजा लेने एनडीआरएफ की टीम के साथ नाव पर सवार होकर जायजा लेने पहुंचे थे, लेकिन एनडीआरएफ की नाव की गति तेज हो जाने के कारण मुख्य अभियंता का संतुलन बिगड़ा गया और गंगा नदी में गिर गए. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद वहां मौजूद एनडीआरएफ की टीम तुरंत एक्शन में आई और रेस्क्यू कर मुख्य अभियंता को पानी से बाहर निकाला. इसके बाद अभियंता की जान में जान आई.
मुख्य अभियंता पहने थे लाइफ जैकेट
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पानी में गिरने के बाद मुख्य अभियंता को तैरने भी नहीं आ रहा था, लेकिन उन्होंने लाइफ जैकेट पहने हुए थे जिससे उनकी जान बच गई. वहीं, इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. वही, मुख्य अभियंता अनवर जमील, मुख्य अभियंता अनवर जमील ने कहा कि हमलोग को सूचना मिली कि स्पेयर संख्या जो बिंदटोली के पास है वो कटाव की स्थिति में है. ऐसी स्थिति में हमलोग वहां पर वोट के जरिए गए, लेकिन हमलोग स्पेयर संख्या 9 के पास गंगा के बीच में थे. स्पेयर के सामने धारा तेज होती है तो वहां मोड़ने के क्रम में हम नदी के बीच में गिर गए. एनडीआरएफ की टीम ने मुझे बचाया. एक बार ऐसा लगा कि नही बच पाएंगे, लेकिन मुझे बचा लिया गया.
ये भी पढ़ें: 'बस का बस किडनैप...', 90 के दशक की फाइल खोल तेजस्वी यादव पर सतीश चंद्र दुबे का पलटवार