पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मनेर शरीफ जाकर सूफी संत हजरत मख़्दूम शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी के उर्स के मौके पर बड़ी दरगाह स्थित उनकी मजार पर चादरपोशी की. मुख्यमंत्री ने आज (22 फरवरी) मनेर शरीफ स्थित सूफी संत हजरत सुल्तानुल मख्दूमीन सय्यिदुना शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी रहमतुल्लाह अलैह के 755वें उर्स मुबारक के मौके पर बड़ी दरगाह स्थित उनकी मजार पर चादरपोशी की और राज्य में स‌द्भाव, समृद्धि, अमन-चैन और खुशहाली कायम रहने की दुआएं मांगी.


मुख्यमंत्री को किया गया अभिनंदन 


मनेर शरीफ खानकाह पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने मनेर शरीफ खानकाह के गद्दीनशीं सैयद शाह तारिक ऐनायतुल्लाह फिरदौसी से मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को टोपी और रूमाल भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने आस्तान-ए-हज़त सुल्तानुल मख्दूमीन सय्यिदुना मखदूम शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी की मजार पर चादरपोशी की एवं दुआएं मांगी.



कई मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद


इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक मो. जमा खान, विधान पार्षद मो. खालिद अनवर, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मो. अफजल अब्बास सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री के इस दौरा को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी.


सीएम नीतीश कुमार ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया


वहीं, बिहार सरकार के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से प्रत्येक वर्ष मनेर दरगाह परिसर में मखदूम शाह की जन्मस्थली पर सलाना उर्स आयोजन किया जाता है. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचते हैं. वहीं, तीन दिवसीय उर्स मेले का आयोजन को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. बता दें कि मनेर में इस समय बड़ी और छोटी दो दरगाह है. बड़ी दरगाह बिहार के मुसलमानी धर्म स्थानों में सबसे ज्यादा पवित्र गिनी जाती है. इसमें महान सूफी संत हजरत मखदूम यहिया मनेरी की कब्र है.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: JDU MLA नरेंद्र नारायण यादव का बिहार विधानसभा का उपाध्यक्ष बनना तय, किया नामांकन