बिहार सरकार के मंत्री कपिलदेव कामत की कोरोना से मौत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक
मधुबनी जिले के बाबूबरही से विधायक और नीतीश सरकार में पंचायती राज मंत्री रहे कपिलदेव कामत कोरोना संक्रमित थे और पिछले एक सप्ताह से पटना ऐम्स में भर्ती थे.
![बिहार सरकार के मंत्री कपिलदेव कामत की कोरोना से मौत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक Chief Minister Nitish Kumar mourns death of Bihar government minister Kapil Dev Kamat Corona बिहार सरकार के मंत्री कपिलदेव कामत की कोरोना से मौत, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/16142034/Screenshot_2020-10-16-08-44-41-506_com.android.chrome_copy_720x520.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार सरकार के मंत्री कपिलदेव कामत का गुरुवार देर रात निधन हो गया. मधुबनी जिले के बाबूबरही से विधायक और नीतीश सरकार में पंचायती राज मंत्री रहे कपिलदेव कामत कोरोना संक्रमित थे और पिछले एक सप्ताह से पटना ऐम्स में भर्ती थे. उनके स्वास्थ्य को देखते हुए ही पार्टी ने इस बार उनकी जगह बहू मीना कामत को बाबूबरही से अपना प्रत्याशी बनाया है.
पहले से ही थी किडनी की परेशानी
मिली जानकारी अनुसार कपिलदेव कामत को पहले से ही किडनी की परेशानी थी और हाल ही में सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. बता दें कि इससे पहले भी बिहार सरकार के एक और मंत्री की कोरोना से मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-
बिहार: डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने किया सवाल- तेजस्वी और तेजप्रताप इतनी संपत्ति के मालिक कैसे बन गए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)