(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
VIDEO: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधायक का ‘कुर्ता वाला डांस’, गोपाल मंडल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल इस्माइलपुर के केलाबाड़ी में आयोजित एक जागरण प्रोग्राम में पहुंचे थे. वहां उन्होंने भक्ति गाने पर जमकर डांस किया.
भागलपुरः गोपालपुर से जेडीयू (JDU) के विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) अक्सर अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं. इस बार उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे भक्ति गाने पर डांस कर रहे हैं. बताया जाता है कि इस्माइलपुर के केलाबाड़ी में आयोजित एक जागरण प्रोग्राम में गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भक्ति गीतों पर जमकर डांस किया. बीते मंगलवार की देर रात के बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है.
चर्चा में रहते हैं गोपाल मंडल
बता दें कि भागलपुर के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. कई बार उन्होंने सरकार के खिलाफ भी बयान दिया है. अभी कुछ महीने पहले की बात है. पटना-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस के ए-1 कोच में जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल सफर कर रहे थे. इस दौरान ट्रेन में बाथरूम जाने के दौरान वे अंडरवियर और गंजी पर हो गए थे. इसको लेकर काफी बवाल मचा था और प्राथमिकी तक दर्ज हो गई थी.
कुर्ता डांस ! वीडियो में देखिए नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने एक कार्यक्रम में ज़बर्दस्त कुर्ता डांस किया.गोपाल मंडल अपने विवादास्पद बयान के लिए जाने जाते हैं. pic.twitter.com/otvCDiN5QX
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) December 8, 2021
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Wedding: लालू यादव के घर फिर बजेगी शहनाई, तय हो गई तेजस्वी यादव की शादी, जान लें कौन होगी दुल्हनिया
सांसद को बताया था पॉकेटमार
अभी हाल ही में विधायक गोपाल मंडल अपनी पत्नी के पक्ष में वोट मांगने इस्माइलपुर स्थित चंडी स्थान पहुंचे थे. इस दौरान गोपाल मंडल ने कहा कि इस्माइलपुर के लोगों ने अजय मंडल (सांसद, जेडीयू) को जिताया लेकिन एक बार भी अजय मंडल यहां दर्शन देने नहीं आते हैं. वो हमारे सांसद हैं और मैं विधायक, मैं उनका विरोध करता हूं इसलिए क्योंकि उनका क्रियाकलाप ठीक नहीं है. जिस तरह हम दर्शन देते हैं, आप (सांसद) भी दिया कीजिए. इसलिए हम उनको पॉकेटमार कहते हैं.”
यह भी पढ़ें- बिहार में PM मोदी, अमित शाह, सोनिया गांधी के नाम पर वैक्सीन लेने के मामले में कार्रवाई शुरू, ‘फंस’ गए ये लोग