पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को नेहरू पथ स्थित दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर हाजिरी दी. उन्होंने बड़े अदब ओ एहतराम के साथ दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर चादरपोशी की तथा अकीदत के फूल पेश किए. इस अवसर पर इमाम मौलाना ने मुख्यमंत्री को राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए दुआ कराई. मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों के बीच आपसी मेल-जोल, भाईचारा और सद्भाव के रिश्तों को मजबूत किए जाने की भी दुआ की.


पुष्प गुच्छ भेंटकर सीएम को किया गया स्वागत


दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद रहमतुल्लाह अलैह के प्रबंधन समिति की तरफ से मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया गया. वहीं, इस इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन मो. इर्शादुल्लाह सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे.


कुछ दिन पहले सीएम को पीएम बनने के लिए मांगी गई थी दुआ


बता दें कि कुछ दिन पहले सीएम नीतीश कुमार ने फुलवारी शरीफ स्थित हजरत मखदूम सैयद शाह पीर मुहम्मद मुजीबुल्लाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की थी और राज्य में अमन चैन एवं तरक्की की दुआ मांगी थी. वहीं, इस दौरान पास में खड़े मौलवी ने दुआ में कहा, "जो खिदमत बिहारवासियों को मिली है वो पूरे भारत को मिले. आपकी तवज्जो से जो सूबे का 18 साल से वजीर ए आला रह सकता है वह आपकी तवज्जो से भारत का वजीर ए आजम बन जाए." वहीं, इस पर फुलवारी शरीफ के नगर परिषद अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए दुआ पढ़ी गई कि वो आगे चलकर भारत के प्रधानमंत्री बनें. सबने दुआ पढ़ने के बाद आमीन कहा. हालांकि मुख्यमंत्री ने इसको लेकर मीडिया में कोई बयान नहीं दिया.


ये भी पढ़ें: Land For Jab Case Scam: दिल्ली के आरके पुरम इलाके में पढ़ते थे और क्रिकेट..., जमानत मिलने के बाद तेजस्वी ने बताई पूरी बात