पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को सीएम आवास में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कोरोना संक्रमण, कोविड-19 वैक्सीनेशन और  टीकाकरण अभियान की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी.  समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण  की दर में  गिरावट आई है, लेकिन कोरोना संक्रमण की जांच में और तेजी लाएं.


उन्होंने कहा कि लोग अब घरों से बाहर निकलने लगे हैं, इसलिए सभी की कोरोना जांच जरूरी है. कोरोना संक्रमण के प्रति सभी को सचेत रहना है. सभी को मास्क का उपयोग जरूर करना है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण कार्य को बेहतर ढ़ंग से करते रहना है.


टीका जीवन की रक्षा के लिए जरूरी


मुख्यमंत्री ने कहा, " सभी लोगों के टीकाकरण के लिए हमलोग लगातार प्रयत्नशील हैं. अब तक एक करोड़ 30 लाख लोगों को टीकाकरण कराया जा चुका है और अगले छह महीने में 6 करोड़ लोगों का टीकाकरण कराना है. कोरोना का टीका लगाने के लिए सभी लोगों को प्रेरित करना है. उन्हें जानकारी दें कि टीका जीवन की रक्षा के लिए जरूरी है."


उन्होंने कहा कि लोग खुद टीका लगवाएं, अपने परिवार को टीका लगवाएं और पड़ोसी को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें. सभी सरकारी कर्मचारियों को अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण कराने के अभियान में शामिल करें. लोगों को टीका लगाने के लिए लगातार अभियान चलाते रहें. उन्हें विभिन्न प्रचार माध्यमों से जागरूक करें. 


सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य किए गए


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पंचायत स्तर, वार्ड स्तर पर माइक्रो लेव प्लानिंग करें, ताकि कोई भी टीका लगवाने से नहीं छूटे. जब से बिहार की जनता ने काम करने का मौका दिया है, राज्य में सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य किए गए हैं, जिसमें शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया गया है.


यह भी पढ़ें - 


बिहारः केंद्र सरकार से अपील करते हुए बोले जीतनराम मांझी, चुनाव हो सकते हैं तो जनगणना से परहेज क्यों?


पप्पू यादव का आरोप- 'मूर्खता' से जनसंहार को फिर न्योता दे रही सरकार; जानें क्या है पूरा मामला