कैमूर: जिले के मोहनिया का रहने वाला 12 वर्षीय लकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर बनने की बात सुनकर इतना प्रभावित हुआ कि उसने भी कुछ करने की ठान ली, जिसके बाद मोबाइल में यूट्यूब देखकर उसने बैट्री से संचालित एक फैन बना डाला. बता दें कि 12 वर्षीय लकी तीसरी क्लास में पढ़ता है और उसके पिता ऑटो चालक हैं. बेटे में कुछ करने का जुनून देखकर माता पिता ने भी लकी का सहयोग किया, जिसके बाद उसने छोटी सी उम्र में पंखा बना डाला.


कहां से आया पंखा बनाने का आईडिया


लकी ने बताया कि मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत की बात सुनकर मुझे भी कुछ करने का मन किया. फिर मैंने मम्मी के मोबाइल से यूट्यूब देखकर एक घंटे में बैटरी संचालित डीसी फैन बनाया. जब हम लोग क्रिकेट खेलने जाते थे तो बहुत गर्मी लगती थी, ऐसे में मैंने इस पंखा बनाने का सोचा. मैं पंखा, कूलर, खिलौना, फोटो फ्रेम कुछ भी यूट्यूब देखकर बना सकता हूं, अगर उससे संबंधित पार्टस मिल जाए तो.


यूट्यूब की मदद से बनाया पंखा


लकी की मम्मी नीलम देवी बताती हैं लॉकडाउन में बच्चे घर पर ही रह गए. ज्यादा टीवी और मोबाइल देखते थे. तभी मोदी जी का आत्मनिर्भर भारत बनने का टीवी पर प्रोग्राम आ रहा था. लकी ने प्रोग्राम देखा और उसके बाद मोबाइल लेकर यूट्यूब के माध्यम से सर्च करने लगा. जब पहली दफा पंखा बनाने के लिए पैसे मांगा तो मैंने उसे मना किया, लेकिन वह जिद पर अड़ गया तो मजबूरन उसे पैसे देने पड़े, जिसके बाद छोटी-छोटी कई पार्टस ला कर उसने एक पंखा तैयार किया. जो मोबाइल के चार्जर से चार्ज होता है और 3 से 4 घंटे तक लगातार चल सकता है. यह देखकर हमें भी खुशी महसूस हुई. इसके बाद लकी ने कई समान बनाए जैसे फोटो फ्रेम, गुलदस्ता, मंदिर आदि. यहां तक की कूलर तक भी बनाया.


प्रोजेक्ट इंजीनियर बनना चाहता है लकी


वहीं, लकी के पिता गुड्डू कुमार बताते हैं कि ऑटो चलाकर किसी तरह अपने परिवार का जीविका चलाता हूं. बेटा पढ़ाई करता है. पढ़ाई के साथ इन चीजों को बनाने में भी दिलचस्पी ले रहा था. ऐसे में मैंने भी सहयोग किया फिर वह आज बहुत कुछ बना रहा है. मुझे खुशी हो रही है कि मोदी जी की बातों प्रभावित होकर लकी आज कुछ कर सकता है. उन्होंने कहा कि लकी आगे चलकर प्रोजेक्ट इंजीनियर बनना चाहता है और उसे आगे बढ़ाने के लिए मैं पूरी तरह प्रयासरत रहूंगा.


ये भी पढ़ें-



हरिवंश नारायण सिंह के उपवास से बिहार में शुरू हुई सियासत, जानें- किसने क्या कहा?


नीतीश कुमार का लालू यादव पर तंज, कहा- कुछ लोगों के लिए बेटा-बेटी परिवार, हमारे लिए पूरा बिहार