Nalanda Road Accident: स्कूल जा रहे बच्चे को टैक्टर ने कुचला, मौके पर हुई मौत, नाराज लोगों ने ड्राइवर को बनाया बंधक
Nalanda News: घटना की सूचना मिलते ही परिवारवालों में कोहराम मच गया. वे आननफानन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां शव को देखते ही बालक की दादी और मां बेहोश हो गई.
![Nalanda Road Accident: स्कूल जा रहे बच्चे को टैक्टर ने कुचला, मौके पर हुई मौत, नाराज लोगों ने ड्राइवर को बनाया बंधक child going to school was crushed by the tractor, died on the spot, angry people took the driver hostage ann Nalanda Road Accident: स्कूल जा रहे बच्चे को टैक्टर ने कुचला, मौके पर हुई मौत, नाराज लोगों ने ड्राइवर को बनाया बंधक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/1c0f02b9a660119a0e00d4ad915c6f79_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में बुधवार को स्कूल जा रहे छह वर्षीय बच्चे की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के भवानी बीघा गांव की है, जहां नानंद रोड में ट्रैक्टर ने स्कूल जा रहे बच्चे को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इधर, घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को खदेड़ कर पकड़ लिया और उसे बंधक बनाते हुए एक कमरे में बंद कर दिया.
सड़क जामकर किया हंगामा
गुस्साए लोगों ने दीपनगर-नानंद रोड को जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. हंगामे की सूचना मिलने के बाद सिलाव थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि धरहरा गांव निवासी मुकेश चौधरी का छह वर्षीय बेटा शिवम स्कूल जाने के लिए नानंद निकला था. इसी दौरान रास्ते में ही तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई.
Bihar By-Election: बोचहां विधानसभा सीट का पूरा समीकरण, यहां पढ़िए- क्यों सीट को लेकर मचा है बवाल
घटना की सूचना मिलते ही परिवारवालों में कोहराम मच गया. वे आननफानन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां शव को देखते ही बालक की दादी और मां बेहोश हो गई. पिता मुकेश चौधरी ने कहा कि शिवम सुबह स्कूल जाते समय काफी खुश था. घर से निकलने के थोड़ी ही देर बाद उसकी मौत की सूचना मिली कि बच्चे की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)