मधेपुरा: निसंतान महिलाओं को संतान प्राप्ति का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले ढोंगी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आलमनगर थाना क्षेत्र के भागीपुर में कैलाश पासवान उर्फ चिल्का बाबा महिलाओं को संतान प्राप्ति के लिए बुलाता था और झाड़-फूंक के नाम पर नशीला दवा खिलाकर हवस का शिकार बनाता था. इसे लेकर पूर्णिया के एक दंपती ने चिल्का बाबा पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए आलमनगर थाने में केस दर्ज कराया था. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो आरोप सही पाया. बता दें कि चिल्का बाबा अन्य मामलों में पहले भी जेल जा चुका है.


बताया जा रहा है कि संतान प्राप्ति के नाम पर महिलाओं के साथ यौन शोषण करने का खेल पिछले तीन साल से चला रहा था, लेकिन बदनामी के डर से कोई महिला मुंह नहीं खोल रही थी. पूर्णिया की रहने वाली एक महिला के साथ जब इस तरह की घिनौनी हरकत हुई तो उसने अपने पति को बताया. इसके बाद पीड़ित ने आवेदन देकर आलमनगर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया.


ये भी पढ़ें- Sahara News: पटना हाई कोर्ट के आदेश पर भी नहीं पहुंचे सुब्रत राय, गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी, 3 राज्यों को दिया निर्देश


पति के सोने की व्यवस्था घर के बाहर कर दी जाती थी


पीड़ित महिला ने थाने में दिए आवेदन में बताया है कि शादी के कई वर्ष के बाद भी संतान नहीं होने से परेशान थे. इसी दौरान गांव की ही एक महिला ने चिल्का बाबा उर्फ कैलाश पासवान से उपचार कराने की बात कही. इसके बाद नौ माह से लगातार भागीपुर आया करती थी. प्रत्येक रात्रि तंत्र-मंत्र के नाम पर बाबा द्वारा पति को घर के बाहर सोने की व्यवस्था कर दी जाती थी और मुझे झाड़-फूंक के लिए घर के अंदर कमरे में रखा जाता था. इसके बाद नशीली दवा फूल में मिलाकर पिला दिया जाता था और फिर अपने हवस का शिकार बनाता था.


कई आपत्तिजनक सामग्री के साथ अन्य महिलाओं के मिले फोटो


मधेपुरा एसपी राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कैलाश पासवान उर्फ चिल्का बाबा का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. वह पहले भी अन्य मामले में जेल जा चुका है. इस मामले में पीड़ित महिला के पति ने आलमनगर थाना में मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद से ही पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. पर वह फरार था. आज ढोंगी बाबा पुलिस की गिरफ्त में आया है. उसे जेल भेजा जा रहा है. इनके ठिकानों से कई आपत्तिजनक सामग्री के अलावे अन्य महिलाओं के फोटो भी मिले हैं. पुलिस हर बिंदु पर गहन अनुसंधान कर रही है.


ये भी पढ़ें- Buxar News: मुंडन के दौरान बीच गंगा में नाव टूटकर दो हिस्सों में बटी, नदी में डूबने से एक महिला की मौत, लापरवाही का आरोप