(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar News: किशनगंज के भारत-नेपाल सीमा से घुसपैठ करते चीनी नागरिक धराया, जासूसी के संदेह में एसएसबी ने किया गिरफ्तार
Kishanganj News: भारत-नेपाल बार्डर पर एसएसबी को जवानों को एक बड़ी सफलता मिली है. एसएसबी को जवानों ने 39 वर्षीय चीनी नागरिक पेंग योंगजिन गिरफ्तार किया है.
किशनगंज: भारत-नेपाल का पानीटंकी सीमा (India Nepal Border) से एसएसबी के 41वीं बटालियन के जवानों ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते समय एक चीनी नागरिक (Chinese citizen) को गिरफ्तार किया है. इस दौरान उसके पास से भारतीय मुद्रा 6330 रुपये और नेपाली मुद्रा 46860 रुपये भी जब्त किए गए हैं. पकड़े गए चीनी नागरिक का नाम 39 वर्षीय पेंग योंगजिन बताया जा रहा है. वह चीन के शांहेई, विहाई फेंग का रहने वाला बताया गया है. एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नियमित जांच के दौरान एक चीनी नागरिक को रोककर पूछताछ की गई और उसे अपना पहचान पत्र दिखाने को कहा गया. इसके बाद उक्त चीनी नागरिक पेंग योंगजिन ने नेपाली पासपोर्ट और नागरिकता पहचान पत्र दिखाया, जिसके सहारे वह भारत में प्रवेश करता, लेकिन एसएसबी जवानों ने उस पासपोर्ट की जांच की तो वह फर्जी निकला. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
चीन मुल्क की कई सामान मिले
एसएसबी की पूछताछ में पहले चीनी ने खुद को नेपाल का नागरिक बताया, लेकिन एसएसबी को शक है कि उसने धोखे से नेपाली पासपोर्ट उमेश योनजन के नाम से बनाया है. एसएसबी सूत्रों के अनुसार वह नेपाली भाषा बोलने में सक्षम नहीं था, जिसके कारण एसएसबी को शक हुआ और उसके सामान की जांच की गई तो उसके पास से चीन मुल्क की कई सामान, एक फोटो और एक आईडी प्रूव भी बरामद हुआ, जिस पर उसका नाम पेंग योगजिन लिखा हुआ था, जिससे उसके चीनी नागरिक होने का प्रमाण था, लेकिन उसने इस संदर्भ में एसएसबी को बताया कि यह उसका कैसीनो पहचान पत्र है, जिसका उपयोग वह काठमांडू में कैसीनो में काम करने के लिए करता था.
चीनी नागरिक पर एफआईआर दर्ज
वहीं, एसएसबी की पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह एक चीनी नागरिक है और नेपाली अधिकारी को 3 लाख 50 हजार नेपाली रुपये की रिश्वत देकर धोखाधड़ी से नेपाली पासपोर्ट बनाया है इसके बाद एसएसबी अपनी सारी कागजी कार्रवाई करने के बाद उक्त चीनी नागरिक को खोरीबाड़ी थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. गुरुवार को खोरीबाड़ी की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Manipur Viral Video: चिराग का तेवर गरम, कहा- दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न घटे