पटना: बिहार के जमुई संसदीय क्षेत्र से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) शुक्रवार को अपनी बड़ी मां से मिलने खगड़िया जिले का शहरबन्नी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ 44 साल बाद अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी से मुलाकात की. इस दौरान घर-परिवार और गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लंबे समय बाद इस स्नेहपूर्ण पारिवारिक मिलन के दृश्य ने परिवार के लोगों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी आनंदित कर दिया.


सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना


बता दें कि खगड़िया जाने से पहले चिराग प्रदेश के बेगूसराय में मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार और पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर जमकर निशाना साधा. चिराग ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार विकास के हर मामले में फिसड्डी साबित हो रही है. जबकि अपराध के मामले में बिहार अव्वल है. 


Bihar Crime: मधुबनी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, कुछ ही घंटे में पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार


चन्नी ने किया बिहार के लोगों का अपमान


वहीं, पंजाब के सीएम चन्नी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि भारत के लोगों को देश के किसी भी कोने में आने-जाने की आजादी है. ऐसे में उन्होंने ऐसा कहकर बिहार के लोगों का अपमान किया है. लेकिन सवाल उठता है कि बिहार के मुख्यमंत्री 15 सालों से क्या कर रहे हैं. उन्होंने क्या काम किया जो आज भी बिहार के लोग पलायन कर दूसरे प्रदेशों में जा रहे हैं. बिहार में शिक्षा के मामले में कोई व्यवस्था नहीं है, जिस वजह से यहां के बच्चे दूसरे प्रदेश में जाकर पढ़ते हैं. वहीं, बिजनेस के लिए भी यहां के लोग बाहर में जाकर व्यवसाय करते हैं और दूसरों को रोजगार देते हैं. बिहार सरकार हर मामले में विफल साबित हो रही है. 


यह भी पढ़ें - 


Maha Shivratri: बिहार से पाकिस्तान जाएंगे भोलेनाथ के पांच भक्त, शिवरात्री के अवसर पर कटासराज मंदिर में करेंगे जलाभिषेक


Nalanda Poisonous Liquor case: जहरीली शराबकांड का खुलासा, डॉक्टर समेत तीन गिरफ्तार, कार से ढोया जाता था स्पिरिट