नई दिल्ली: बिहार के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का स्वास्थ्य पिछले महीने से काफी खराब है. इसी वजह से उनके बेटे और एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान दिल्ली के प्राचीन हनुमान मंदिर पूजा अर्चना करने पहुंचे. यहां उन्होंने अपने पिता रामविलास पासवान के अच्छे स्वास्थ के लिए कामना की. इस दौरान चिराग पासवान के साथ उनके विधायक राजू तिवारी भी मौजूद थे.


बता दें कि रामविलास पासवान 24 अगस्त से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं. शुरुआत में वह रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ गई है और अब वो आईसीयू में भर्ती हैं.


इससे पहले चिराग पासवान ने लिखा था पत्र


इससे पहले चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के संभावित प्रत्याशियों के नाम एक भावुक पत्र लिखा था. पत्र में चिराग पासवान ने फिलहाल बिहार नहीं आ पाने की अपनी विवशता की जानकारी दी थी. चिराग पासवान ने लिखा था कि उनके पिता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान दिल्ली के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं और उनका ज्यादा समय उन्हीं की देखभाल में बीत रहा है. चिराग का कहना है कि उनके पिता ने उन्हें कई बार बिहार जाने की सलाह दी है लेकिन उनकी तबीयत को देखते हुए ऐसा कर पाना मुमकिन नहीं हो रहा है.


ये भी पढ़ें-


Bihar Election: विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम आएगी बिहार


Bihar Polls: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इन नेताओं ने बदला पाला, जानें- किसे नफा, किसे नुकसान?