बिहार: लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच तल्खी जारी है. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को पत्र लिखकर एक बड़ा आरोप लगाया है.


नीतीश का ऐलान चुनावी घोषणा?


नीतीश कुमार ने ऐलान किया है कि अगर बिहार में किसी दलित की हत्या होती है तो उसके परिवार में से किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी. चिराग पासवान ने इसी ऐलान पर नीतीश कुमार पर वार किया है. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर यह मांग की है कि पिछले 15 सालों में जितने भी दलितों की हत्या हुई है.


पहले उनके परिवार वालों में से किसी एक को सरकारी नौकरी दिया जाए क्योंकि नीतीश कुमार 15 सालों से शासन में है. चिराग पासवान ने साफ कहा है कि अगर नीतीश कुमार ऐसा नहीं करते हैं तो उनका ताजा ऐलान विधानसभा चुनाव से ठीक पहले किया गया सिर्फ एक चुनावी घोषणा मात्र माना जाएगा. पत्र में चिराग पासवान ने लिखा है कि पिछले 15 सालों में दलितों की हुई हत्या के मामले में परिजनों को न्याय दिलाने के लिए उन सभी मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा जाए. ऐसा करने से दलितों को न्याय भी मिलेगा.


चिराग ने पूछा- ज़मीन क्यों नहीं दी?


अपने पत्र में चिराग ने लिखा है कि अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों ने उनसे संपर्क करके कहा है कि पहले भी नीतीश कुमार ने दलितों को लेकर ऐसे कई वादे किए थे जिन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया है. पत्र में उन्होंने नीतीश को याद दिलाया कि दलितों को 3 डिसमिल जमीन देने का वादा किया गया था जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है. इसके चलते दलितों में निराशा भी है.


चिराग ने लिखा है कि चूंकि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होने के साथ साथ गृह मंत्री भी हैं लिहाज़ा उन्हें ये सुनिश्चित करना चाहिए कि अपराधियों में क़ानून का भय हो. जिससे भविष्य में न सिर्फ़ दलितों बल्कि किसी भी वर्ग के लोगों की हत्या न सके.


यह भी पढ़ें.


लॉकडाउन से पहले हवाई टिकट लेने वालों को पैसे के लिए करना पड़ सकता है इंतज़ार, सरकार ने कहा- कंपनियों पर अभी दबाव बनाना सही नहीं


पटना: जर्जर हो चुकी अल्बर्ट एक्का बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरा, आस-पास खेल रहे 5 बच्चे मलबे में दबे