(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar BJP Leader Death: BJP नेता की मौत पर राजनीति गरमाई, चिराग बोले- CM बताएं कि कार्यकर्ता का क्या कसूर है?
BJP Protest: लाठीचार्ज से बीजेपी के कार्यकर्ता की मौत के बाद बिहार की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. वहीं, इस पर कई राजनीतिक दिग्गजों ने बयान दिया.
पटना: राजधानी पटना की सड़कों पर पुलिस के लाठीचार्ज से बीजेपी नेता विजय सिंह (BJP leader Vijay Singh) की गुरुवार की मौत हो गई. इस घटना बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है. विपक्ष के तमाम नेता नीतीश सरकार (Nitish Kumar) पर हमला बोल रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर (Gopal Ji Thakur) ने कहा कि विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस ने जहानाबाद के बीजेपी के जिला महामंत्री विजय सिंह पर लाठीचार्ज किया, जिससे उनकी मौत इलाज के दौरान पीएमसीच में हो गई. घटना के लिए नीतीश सरकार जिम्मेदार है. वहीं, इस घटना पर एलजेपी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि सत्ता के अहंकार में चूर मुख्यमंत्री की पुलिस ने बिहारियों के हक और अधिकार के लिए लड़ रहे बीजेपी के निहत्थे कार्यकर्ता की जान ले ली. बताएं न नीतीश कुमार कि इन कार्यकर्ताओं का क्या कसूर है? यह बिहार में अघोषित आपातकाल नहीं है तो और क्या है?
पीएमसीएच में बीजेपी के कई नेता भर्ती हैं
बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि कई नेता, कार्यकर्ता घायल हुए हैं. शिक्षक अभ्यर्थियों किसान सलाहकारों की पुलिस पिटाई कर रही थी. आज बीजेपी नेता विजय सिंह को पीटकर हत्या कर दी. जिला प्रशासन का यह कहना है कि लाठीचार्ज से मौत नहीं हुई, यह झूठ है. वहीं, पीएमसीएच में बीजेपी के कई नेता भर्ती हैं.
CM नीतीश पर चिराग का हमला
वहीं, चिराग पासवान नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले छात्र फिर शिक्षक अभ्यर्थी और बुधवार को किसान सलाहकारों के बाद आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करना नीतीश कुमार के तानाशाही रवैया को दर्शाता है. मुख्यमंत्री यह दुखद व बेहद शर्मनाक है कि जो अपने अधिकार की मांग कर रहे हो उन पर आप लाठियां चलवाते हैं. विधायकों को सदन से बाहर फेंकवाते हैं. क्या आपके पास हर समस्या का समाधान सिर्फ लाठी है? यह महाजंगलराज नहीं तो और क्या है?
ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: पटना में विधानसभा मार्च के दौरान 'माननीयों' पर चलीं लाठियां! BJP के कई नेताओं को लगी चोटें